मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह, सारा अली खान समेत कई सेलेब्स बीते सोमवार (8 जुलाई) को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए. कपल की हल्दी सेरेमनी के लिए बॉलीवुड सितारों को ऑरेंज कलर के मिलते-जुलते ड्रेस में देखा गया है. कपल की हल्दी सेरेमनी से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में सलमान खान नेवी ब्लू कलर के ड्रेस में पहुंचे. वहीं हल्दी का जश्न मनाने के बाद उन्हें ऑरेंज कलर के ड्रेस में देखा गया. हल्दी सेरेमनी के बाद घर जाते समय सलमान ने एंटीलिया के बाहर खड़े पैपराजी को पोज दिए और उनका का अभिवादन भी किया.
उधर, हर सेलिब्रेशन में जान डालने वाले रणवीर सिंह भी हल्दी सेरेमनी के बाद बाहर निकलते समय हल्दी में डूबे दिखें. सिर से लेकर पांव तक, उन पर हल्दी और फूलों की पंखूड़िया लगी हुई थीं. 'बाजीराव' ने कार में बैठने से पहले मुस्कुराते हुए पैपराजी की ओर हाथ भी हिलाया.
पिछले वीकेंड में अनंत और राधिका के संगीत सेरेमनी में सलमान और रणवीर दोनों ने परफॉर्म किया. सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी के साथ दोनों सितारे के डांस के कई वीडियो वायरल हुए थे. रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ समारोह में पहुंचे और फिल्म ‘नो एंट्री’ के सलमान खान के मशहूर गाने ‘इश्क दी गली विच’ पर डांस किया.
अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी में सलमान खान, रणवीर सिंह के अलावा मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगावकर, भाई अनिल अंबानी-टीना अंबानी को भी हल्दी में डूबा हुई देखा गया. वही, सारा अली खान, अनन्या पांडे, जवान डायरेक्टर एटली, जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया समेत कई सितारों को कैमरे में कैद किया गया.
अनंत-राधिका की शादी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. 12 जुलाई कपल सात फेरे लेंगे. इस खास अवसर के लिए इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड रखा गया है. 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद का दिन होगा. इस दिन के लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रखा गया है. 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया. ये सभी समारोह बीकेसी के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे.