हैदराबाद : इंडियन सिनेमा के शानदार डायरेक्टर में से एक एस.एस राजामौली ने अपने फैंस को एक बार फिर गुडन्यूज दी है. अपनी पिछली फिल्म 'आरआरआर' से देश और दुनिया में हंगामा मचाने वाले राजामौली ने अब अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर 2' पर मुहर लगा दी है. जी हां, राजामौली इन दिनों जापान में हैं और वहां उनकी फिल्म 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग हो रही है. यहां एक सवाल के जवाब में उन्होंने 'आरआरआर 2' पर मुहर लगा दी है. बता दें, आरआरआर 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी और फिल्म का जलवा आज भी बरकरार है.
आरआरआर का बजा था डंका
बता दें, राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म का जलवा पूरी दुनिया में देखने को मिला था और अब जापान में भी आरआरआर का शोर हो रहा है. डायरेक्टर अपनी पत्नी संग जापान में आरआरआर की स्क्रीनिंग में शामिल हुए और जापानी दर्शकों से भरे थिएटर में राजामौली ने अपनी बनाई फिल्म देखी.
राजामौली ने लगाई RRR 2 पर मुहर
वहीं, इसके बाद जब डायरेक्टर से पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म कौन सी है तो इस पर उन्होंने कहा 'आरआरआर 2'. राजामौली के मुंह से आरआरआर 2 का नाम सुनकर थिएटर में शोर मच गया और अब भारत में भी इस खबर से हंगाम होने वाला है. जापान में आरआरआर की स्क्रीनिंग से आया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस अब आरआरआर 2 के इंतजार में बैठ गए हैं.
फिल्म को मिला ऑस्कर
बता दें, 95वें ऑस्कर में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर का सॉन्ग नाटू-नाटू बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में शामिल हुआ था और फिर जीत भी हासिल की थी.
ये भी पढ़ें :राजामौली ने जापान में दर्शकों के बीच थिएटर में देखी RRR, डायरेक्टर को 83 साल की जापानी महिला फैन से मिला ये खास गिफ्ट |