हैदराबाद: 'देवरा: पार्ट 1' आज, 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए भारी संख्या में लोग थिएटर्स पहुंचे. इस बीच आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली भी अपनी फैमिली के साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने सिनेमाघर पहुंचे. डायरेक्टर ने अपनी फैमिली के साथ जूनियर एनटीआर की फिल्म का आनंद लिया. अब सोशल मीडिया पर राजामौली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैमिली संग देवरा देखने पहुंचे एसएस राजामौली
एक पैपराजी ने एसएस राजामौली का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और कैप्शन में डायरेक्टर के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, 'दिग्गज भारतीय निर्देशक एसएस राजामौली ने हैदराबाद में देवरा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए पहुंचे'.
वीडियो की शुरुआत में डायरेक्टर थिएटर के अंदर देखा जा सकता है. वह हाथ हिलाकर वहां मौजूद ऑडियंस का अभिवादन करते हैं. इस के बाद थिएटर में डायरेक्टर की एंट्री दिखाई गई है. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जूनियर एनटीआर की फिल्म देखने थिएटर पहुंचते हैं.
Update adigithe Navutunadu ra #SSMB29#SSRajamoulipic.twitter.com/ZKCKLKl9w3
— .⚓ (@_MargaDasI) September 27, 2024
एक एक्स यूजर ने राजामौली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'निर्देशक एसएस राजामौली ने हैदराबाद में देवरा शो का आनंद लिया'. एक यूजर ने उनकी फैमिली के साथ का वीडियो पोस्ट किया है, जो थिएटर के अंदर फिल्म के इंटरवर्ल के दौरान रेस्ट करते नजर आ रहे हैं.
#TFNExclusive: Maverick director @ssrajamouli enjoys the #Devara show in Hyderabad!!🤩#SSRajamouli #JrNTR #TeluguFilmNagar pic.twitter.com/yuNU0iiqAM
— Broken Heart 💔 (@RajTheShowMan_2) September 27, 2024
ऑडियंस के बीच पहुंचे अनिरुद्ध रविचंदर
उधर, 'देवरा' मेकर्स ने फिल्म के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अनिरुद्ध को चेन्नई के मशहूर थिएटर वेट्री में ऑडियंस के बीच देखा जा सकता है. इस बीच वह फिल्म का फीयर सॉन्ग गाकर थिएटर में पूरा माहौल बना देते हैं. उनके साथ वहा मौजूद ऑडियंस भी सूर-सूर मिलाते हुए नजर आती है. सिंगर का यह वीडियो पर काफी वायरल हो रहा है.
Only @anirudhofficial can turn any audi to a concert hall 💥 🔥 #Devara FDFS in #Vettri 💥 #FearSong @tarak9999 @DevaraMovie @SrmNTRfans #ManOfMassessNTR pic.twitter.com/vI86Ka9UWM
— Rakesh Gowthaman (@VettriTheatres) September 27, 2024
देवरा: पार्ट 1 बहुत धूमधाम से रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म जूनियर एनटीआर की छह साल में पहली सोलो रिलीज है. फिल्म ने पहले ही 80 करोड़ रुपये की टिकटें बेच दी हैं. उम्मीद है कि फिल्म ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी.