मुंबई : देश के सबसे धनी बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी अब अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात निकालने की तैयारी कर रहे हैं. अनंत अंबानी की सगाई बीते साल राधिका मर्चेंट से हुई थी और अब मार्च में कपल जामनगर (गुदरात) में सात फेरे लेने जा रहा है. वहीं, गौरतलब है कि अनंत-राधिका की 1 से 3 मार्च तक प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होगी. इसके लिए कई बॉलीवुड स्टार्स जामनगर के लिए निकल रहे हैं. इस मौके पर बार्बडेयिन ग्लोबल स्टार सिंगर रिहाना की टीम आज 28 फरवरी को जामनगर पहुंच चुकी है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जामनगर गांव की महिलाए दूल्हे राजा अनंत अंबानी का गांव में स्वागत कर रही हैं.
जामनगर एयरपोर्ट पर रिहाना की टीम को देखा गया है. वहीं, व्हाइट रंग के कॉस्ट्यूम में दिख रही है इस महिला को कोई रिहाना बता रहा है तो किसी को यकीन नहीं हो रहा कि यह रिहाना है. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनंत का जामनगर गांव की महिलाएं उनका जोरदार स्वागत करती दिख रही हैं.
कब होगी शादी?
गौरतलब है कि तीन दिन के इस वेडिंग फंक्शन में 2500 से ज्यादा पकवान परोसे जाने हैं. वहीं, एक भी दिन एक भी डिश रिपीट नहीं होगी. बता दें, अनंत और राधिका की शादी मौजुदा साल के जुलाई महीने में होगी.
शादी में बॉलीवुड के सभी स्टार्स एक ही छत के नीचे स्पॉट होने वाले हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार समेत कई तमाम स्टार्स इस हाई-प्रोफाइल शादी में पहुंचने वाले हैं. वहीं, अनंत-राधिका की शादी में विदेशी दिग्गज हस्तियां भी बतौर मेहमान नजर आने वाली हैं. इसमें बिल गेट्स और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग का नाम भी शामिल है.