ETV Bharat / entertainment

रेणुका स्वामी की आई शॉकिंग पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दर्शन के फैन का मर्डर नहीं हुआ, ऐसे हुई है मौत - Renuka Swamy Murder Case - RENUKA SWAMY MURDER CASE

Renuka Swamy Murder Case : दर्शन के फैन रेणुका स्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें एक्टर के फैन की वजह मर्डर नहीं बल्कि कुछ और ही आई है.

Darshan Fan Murder Case
रेणुका स्वामी (IMAGE- ETV BHARAT / IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 11:04 AM IST

हैदराबाद : साउथ स्टार दर्शन इन दिनों फैन रेणुका स्वामी मर्डर केस में बेंगलुरु पुलिस की हिरासत में है. दर्शन पर अपने फैन रेणुका स्वामी का खून करवाने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शन ने सुपारी किलर से अपने इस फैन का मर्डर करवाया है. वहीं, अब रेणुका स्वामी की चौंकाने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शन के फैन की मौत सदमे और रक्तस्राव से हुई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, रेणुका स्वामी की मौत का कारण कुछ और सामने आया है, जिससे यह मर्डर केस और भी पेचीदा होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रेणुका स्वामी की ऑटोस्पी रिपोर्ट में उनके शरीर पर 15 घाव पाए गए है, जिसमें सिर, पेट, छाती और शरीर के अन्य पार्ट शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेणुका स्वामी का सिर एक मिनी ट्रक से टकराया था, जो बेंगलुरु में एक शेड में खड़ा था और अब पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है.

इससे पहले कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि रेणुका स्वामी को दर्शन ने ठंडे से पीटा था और इसके बाद उसे दीवार में दे मारा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. बता दें, रेणुका स्वामी पर दर्शन की पत्नी को मैसेज भेजने का आरोप था. वहीं, 8 जून 2024 को रेणुका स्वामी का शव बेगलुरु के सुमनहाली ब्रिज के पास मिला था.

रेणुका स्वामी चित्रदुर्ग स्थित एक फॉर्मेसी की शॉप पर काम करता था. रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी एक्टर दर्शन की पत्नी को वल्गर मैसेज भेजता था. ऐसे में रेणुका स्वामी का मर्डर कर उसे बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या के पास फेंक दिया गया. इस मामले में दर्शन के साथ 15 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढे़ं :

रेणुका स्वामी मर्डर केस: दर्शन ने 3 लोगों को ऑफर किए थे 15 लाख, बोले- इल्जाम अपने सिर ले लो - Renukaswamy Murder Case


कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, दर्शन को नहीं दी जा रही विशेष सुविधा - No royal treatment to Darshan


हैदराबाद : साउथ स्टार दर्शन इन दिनों फैन रेणुका स्वामी मर्डर केस में बेंगलुरु पुलिस की हिरासत में है. दर्शन पर अपने फैन रेणुका स्वामी का खून करवाने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शन ने सुपारी किलर से अपने इस फैन का मर्डर करवाया है. वहीं, अब रेणुका स्वामी की चौंकाने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शन के फैन की मौत सदमे और रक्तस्राव से हुई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, रेणुका स्वामी की मौत का कारण कुछ और सामने आया है, जिससे यह मर्डर केस और भी पेचीदा होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रेणुका स्वामी की ऑटोस्पी रिपोर्ट में उनके शरीर पर 15 घाव पाए गए है, जिसमें सिर, पेट, छाती और शरीर के अन्य पार्ट शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेणुका स्वामी का सिर एक मिनी ट्रक से टकराया था, जो बेंगलुरु में एक शेड में खड़ा था और अब पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है.

इससे पहले कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि रेणुका स्वामी को दर्शन ने ठंडे से पीटा था और इसके बाद उसे दीवार में दे मारा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. बता दें, रेणुका स्वामी पर दर्शन की पत्नी को मैसेज भेजने का आरोप था. वहीं, 8 जून 2024 को रेणुका स्वामी का शव बेगलुरु के सुमनहाली ब्रिज के पास मिला था.

रेणुका स्वामी चित्रदुर्ग स्थित एक फॉर्मेसी की शॉप पर काम करता था. रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी एक्टर दर्शन की पत्नी को वल्गर मैसेज भेजता था. ऐसे में रेणुका स्वामी का मर्डर कर उसे बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या के पास फेंक दिया गया. इस मामले में दर्शन के साथ 15 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढे़ं :

रेणुका स्वामी मर्डर केस: दर्शन ने 3 लोगों को ऑफर किए थे 15 लाख, बोले- इल्जाम अपने सिर ले लो - Renukaswamy Murder Case


कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, दर्शन को नहीं दी जा रही विशेष सुविधा - No royal treatment to Darshan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.