ETV Bharat / entertainment

69 की उम्र में 150 डांसर्स संग 22 मिनट तक आईफा की स्टेज पर थिरकेंगी रेखा, अबू धाबी पहुंचीं दिग्गज एक्ट्रेस - Rekha IIFA 2024 - REKHA IIFA 2024

IIFA 2024: 24वें आईफा अवार्ड्स में हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा अपनी परफॉर्मेंस से धमाका करने जा रही हैं. 69 साल की रेखा स्टेज पर 22 मिनट तक 150 डांसर्स के साथ थिरकने वाली हैं.

Rekha
24वें आईफा अवार्ड्स में रेखा (ANI/IIFA Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 26, 2024, 11:08 AM IST

हैदराबाद : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA 2024) की शाम सजने जा रही है. शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल आईफा अवार्ड्स 2024 को मिलकर होस्ट करेंगे. हाल ही में इसका एलान हुआ था. आईफा कल यानि 27 सिंतबर से 29 सितंबर तक अबू धाबी के येस आईसलैंड पर होगा. शाहरुख, कृति सेनन और शाहिद कपूर इस अवार्ड्स फंक्शन के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी इसमें परफॉर्म करने जा रही हैं.

धांसू होगी रेखा की परफॉर्मेंस

69 साल की खूबसूरत ब्यूटी रेखा यहां अपनी डांस परफॉर्मेंस से देखने वालों के दिलों को धड़काने जा रही हैं. रेखा स्टेज पर 22 मिनट तक 150 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेंगी. इस दौरान वह मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए कॉस्ट्यूम को पहनेंगी. वहीं, रेखा ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है, 'मेरे दिल में आईफा की स्पेशल जगह है, इसमें ना सिर्फ इंडियन सिनेमा को सेलिब्रेट किया जाता है, बल्कि देश की कला का भी प्रदर्शन होता है'.

रेखा ने आगे कहा है, 'यह मेरे घर जैसा है, एक ऐसा शो जहां सिनेमा का जीता-जागता रूप देखने को मिलता है, इस आइकॉनिग फेस्टिवल का एक बार फिर हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं इस विरासत को आगे ले जाने लिए रोमांचित हूं. वहीं रेखा इस इवेंट के लिए अबू धाबी पहुंच चुकी हैं और आईफा ने उनकी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं.

3 दिनों तक चलेगा आईफा 2024 का जश्न

आईफा 2024 इस बार तीन दिनों 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन आईफा 2024 उत्सवम का आयोजन होगा, जिसमें चार साउथ फिल्म इंडस्ड्री का जश्न चलेगा. दूसरे दिन आईफा अवार्ड्स 2024 का नाइट अवार्ड्स समारोह होगा. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन 29 सितंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 रॉक्स का आयोजन होगा.

ये भी पढे़ं :

IIFA 2024 नॉमिनेशन: रणबीर कपूर की 'एनिमल' समेत इन स्टार्स का दबदबा, यहां देखें पूरी लिस्ट - IIFA 2024 Nominations


IIFA होस्ट के सवाल पर शाहरुख खान ने खींची करण जौहर की टांग, 'किंग खान' बोले- 10 साल हो गए... - Shah Rukh Khan


हैदराबाद : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA 2024) की शाम सजने जा रही है. शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल आईफा अवार्ड्स 2024 को मिलकर होस्ट करेंगे. हाल ही में इसका एलान हुआ था. आईफा कल यानि 27 सिंतबर से 29 सितंबर तक अबू धाबी के येस आईसलैंड पर होगा. शाहरुख, कृति सेनन और शाहिद कपूर इस अवार्ड्स फंक्शन के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी इसमें परफॉर्म करने जा रही हैं.

धांसू होगी रेखा की परफॉर्मेंस

69 साल की खूबसूरत ब्यूटी रेखा यहां अपनी डांस परफॉर्मेंस से देखने वालों के दिलों को धड़काने जा रही हैं. रेखा स्टेज पर 22 मिनट तक 150 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेंगी. इस दौरान वह मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए कॉस्ट्यूम को पहनेंगी. वहीं, रेखा ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है, 'मेरे दिल में आईफा की स्पेशल जगह है, इसमें ना सिर्फ इंडियन सिनेमा को सेलिब्रेट किया जाता है, बल्कि देश की कला का भी प्रदर्शन होता है'.

रेखा ने आगे कहा है, 'यह मेरे घर जैसा है, एक ऐसा शो जहां सिनेमा का जीता-जागता रूप देखने को मिलता है, इस आइकॉनिग फेस्टिवल का एक बार फिर हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं इस विरासत को आगे ले जाने लिए रोमांचित हूं. वहीं रेखा इस इवेंट के लिए अबू धाबी पहुंच चुकी हैं और आईफा ने उनकी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं.

3 दिनों तक चलेगा आईफा 2024 का जश्न

आईफा 2024 इस बार तीन दिनों 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन आईफा 2024 उत्सवम का आयोजन होगा, जिसमें चार साउथ फिल्म इंडस्ड्री का जश्न चलेगा. दूसरे दिन आईफा अवार्ड्स 2024 का नाइट अवार्ड्स समारोह होगा. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन 29 सितंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 रॉक्स का आयोजन होगा.

ये भी पढे़ं :

IIFA 2024 नॉमिनेशन: रणबीर कपूर की 'एनिमल' समेत इन स्टार्स का दबदबा, यहां देखें पूरी लिस्ट - IIFA 2024 Nominations


IIFA होस्ट के सवाल पर शाहरुख खान ने खींची करण जौहर की टांग, 'किंग खान' बोले- 10 साल हो गए... - Shah Rukh Khan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.