बैंगलुरु: सीसीबी पुलिस ने तीन महीने पहले हेब्बागोडी के पास जीएम फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी के संबंध में बेंगलुरु ग्रामीण एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. मंगलवार को न्यायालय में 1086 पेज की चार्जशीट दायर की गई जिसमें पुलिस ने आरोप पत्र में उल्लेख किया है कि रेव पार्टी में बिजनेस वुमन और तेलुगु एक्ट्रेस हेमा समेत 79 लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया था.
ड्रग्स पार्टी में मौजूद थे ये लोग
विजयवाड़ा के व्यवसायी एल वासु की स्वामित्व वाली विक्ट्री इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने 19 मई को एक साल पूरा कर लिया. इसके अलावा, हेब्बागोडी के पास जीएम फार्म हाउस को एक बड़ी जन्मदिन पार्टी के लिए बुक किया गया था. पार्टी की योजना पर 10 लाख रुपये खर्च किए गए थे, एक्ट्रेस हेमा समेत कई फिल्म इंडस्ट्री के सितारों और बिजनेस में इनवाइट किया था. बड़ी संख्या में पार्टी में लोग आए थे क्योंकि पहले से ही यह अनाउंसमेंट कर दिया था कि पार्टी में डिनर और मौज-मस्ती के साथ-साथ ड्रग्स पार्टी भी होगी.
हेमा ने लिए थे ड्रग्स
वासु, दंत चिकित्सक रणधीर बाबू, रेव पार्टी को होस्ट करने वाले मोहम्मद अबूबकर सिद्दीकी ने मेहमानों को कोकीन, एमडीएमए और हाइड्रोगांजा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पुष्टि हो गई है कि हेमा ने भी पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया था, जैसा कि चार्जशीट में बताया गया है. पार्टी में अन्य एक्ट्रेसेस भी मौजूद थीं. लेकिन उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया. इस प्रकार, पार्टी में आने वाले जीएम फार्म हाउस के कर्मचारियों सहित 82 लोगों को गवाह माना गया.