हैदराबाद: रश्मिका की 'द गर्लफ्रेंड' का मोस्ट अवेटेड टीजर आउट हो गया है. खास बात यह है कि इसमें रश्मिका के रुमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा ने अपनी आवाज दी है. टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रश्मिका की फिल्म इमोशंस की रोलर कोस्टर राइड होने वाली है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए टीजर रिलीज करने की डेट बताई थी. इस फिल्म को राहुल रवींद्रन ने निर्देशित किया है.
विजय देवराकोंडा ने दी आवाज
टीजर की सबसे खास बात यह है कि इसमें रश्मिका के रुमर्ड बायफ्रेंड विजय देवराकोंडा ने आवाज दी है. जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. हालांकि देवराकोंडा की आवाज सिर्फ तेलुगु टीजर में ही है. लेकिन जो भी हो विजय की आवाज में टीजर अलग ही वाइब दे रहा है. द गर्लफ्रेंड विजय और रश्मिका की एक साथ तीसरी फिल्म है. इससे पहले उन दोनों ने गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड में काम किया है. गीता गोविंदम में साथ काम करने के दौरान ही दोनों के बीच डेटिंग की अफवाह शुरु हुई थी.
विजय देवराकोंडा ने रश्मिका को कहा 'लकी चार्म'
विजय देवरकोंडा ने द गर्लफ्रेंड का टीजर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे इस टीजर का हर एक सीन पसंद है. मैं इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. रश्मिका हम में से कई एक्टर्स के लिए लकी चार्म रही हैं, हमारी सबसे बड़ी सफलताओं का हिस्सा रही हैं. एक एक्टर, एक कलाकार और एक स्टार के रूप में तेजी से आगे बढ़ रही हैं, लेकिन एक व्यक्ति के रूप में अभी भी वही लड़की बनी हुई हैं, वही लड़की जिससे मैं 8 साल पहले सेट पर मिला था'.
Launching #TheGirlfriendteaser to the world :)https://t.co/45kCAMAJqV
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) December 9, 2024
I love every visual of this teaser.
I am so excited to see this drama unfold.
She has been a lucky charm for so many of us actors, being part of our biggest successes. Growing fiercely as an actor, a…
द गर्लफ्रेंड की बात करें तो इस फिल्म में अनु इमैनुएल भी एक खास रोल में हैं. इस फिल्म का निर्माण GA2 पिक्चर्स, मास मूवी मेकर्स और धीरज मोगिलिनेनी एंटरटेनमेंट ने किया है.
फिलहाल रश्मिका अपनी हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा 2 की सफलता का आनंद ले रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ अल्लू अर्जुन भी हैं. फिल्म हर एक दिन रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रही है. भारत और वर्ल्डवाइड भारतीय फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. इसके साथ ही हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्मों की एक दिन की हाईएस्ट कमाई का रिकॉर्ड भी पुष्पा 2 ने तोड़ दिया है. चार दिनों में पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ और 500 करोड़ घेरलू कलेक्शन कर नया कीर्तिमान रच दिया है.