हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' पर तेजी से काम चल रहा है. फिल्म मौजूदा साल की 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. अब रश्मिका मंदाना अपने हिस्से की शूटिंग करती दिख रही हैं. 'पुष्पा 2' के सेट से रश्मिका मंदाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रश्मिका को 'पुष्पा 2' के सेट पर लाल साड़ी में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' के सेट से वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
'पुष्पा राज' की दुल्हन बनकर पहुंचीं 'श्रीवल्ली'
'पुष्पा 2' के सेट से वायरल हुईं रश्मिका मंदाना की तस्वीरें और वीडियो में आप देख सकते हैं कि रश्मिका लाल साड़ी में एक दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं. एक्ट्रेस की लाल सिंदूर से मांग भरी हुई है. कान और गले में गोल्ड की जूलरी है. रश्मिका मंदाना फिल्म में 'श्रीवल्ली' का किरदार कर रही हैं, जो पुष्पा राज की पत्नी बनी हैं.
कब पूरी होगी फिल्म की शूटिंग?
इससे पहले अल्लू अर्जुन विशाखापट्टनम पहुंचे थे, जहां एक्टर का फैंस ने जोरदार स्वागत किया था. बता दें, फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग खत्म होने के कगार पर है. इस फिल्म को सुकुमार ने बनाया है और वह कई दिनों से इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन अब बहुत जल्द इसकी शूटिंग होने वाली है. वहीं, फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
बता दें, रश्मिका मंदाना को पिछली बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के अपोजिट दिखी थीं. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
ये भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना की टोक्यो डायरी, 'श्रीवल्ली' की एक-एक तस्वीर पर हार बैठेंगे दिल, देखें PHOTOS |