मुंबई: माता-पिता बनने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए जामनगर (गुजरात) गए थे, जहां कपल ने जमकर मस्ती की. दोनों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह को 90 के दशक के लोकप्रिय रियलिटी शो 'एक मिनट' में होस्ट ओमंग कुमार के साथ टाइटल ट्रैक गाते हुए देखा गया. वीडियो में दीपिका यह भी कहती हैं कि उन्हें टाइटल ट्रैक आज भी याद है. बैकग्राउंड में मेला रूज इवेंट की झलक देखने को मिली.
फिल्म डायरेक्टर उमंग कुमार, जो 90 के दशक के लोकप्रिय होस्ट, 'एक मिनट' के होस्ट भी थे, ने अंबानी की ग्रैंड पार्टी का एक वीडियो साझा किया है. डायरेक्टर ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, '1993 के मेरे गेम शो का एक मिनट टाइटल ट्रैक किसे याद है. खैर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को यह याद है और उनका मेरे लिए यह गाना कितना अच्छा है. बचपन की यादें इतनी जल्दी नहीं मिटतीं. टाइटल ट्रैक्ट इतना फेमस था कि हर किसी को आज भी यह बहुत अच्छा लगता है. उस टाइटल ट्रैक में एक सीक्वेंस था जहां मुझे एक लड़की को माला पहनानी थी और वह मेरी पत्नी वनिता ओमंग कुमार थीं.'
इसमें रणवीर शो का टाइटल ट्रैक गाते नजर आ रहे हैं. गली बॉय के गाते देख ओमंग हैरान नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर सिंह की पत्नी-एक्ट्रेस दीपिका भी नजर आ रही हैं. उन्हें चिढ़ाते हुए दीपिका पादुकोण कहती हैं, 'ये पार्ट तो मुझे भी याद है'.
ओमंग कुमार के बाद उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो रीपोस्ट किया और लिखा, 'सच में यह एपिक है. ओमंग कुमार मुझे अच्छे पुराने दिनों में वापस ले गए जब चीजें पूरी तरह से सरल और बहुत मजेदार थीं. मनोरंजन की दुनिया में हमारा कदम, रणवीर सिंह को ऐसे देखकर बहुत सुकून महसूस हुआ, दीपिका पादुकोण को एक मिनट का ट्रैक याद आया, सुपर स्वीट. यह दिल छू लेने वाला पल है.' बता दें कि 'एक मिनट' एक गेम शो था जो 1993 में प्रसारित हुआ था.