ETV Bharat / entertainment

साउथ डायरेक्टर की बेटी की शादी में खूब नाचे रणवीर सिंह, 'जवान' डायरेक्टर एटली संग किया 'लुंगी डांस' - Ranveer Singh - RANVEER SINGH

Ranveer Singh Dance : राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के डायरेक्टर शंकर की बेटी की शादी में रणवीर सिंह ने जवान के डायरेक्टर एटली और दूल्हे राजा के साथ जमकर डांस किया है. देखे वीडियो.

Ranveer Singh
Ranveer Singh
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 11:53 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट डायरेक्टर एस. शंकर ने हाल ही में अपनी बेटी ऐश्वर्या शंकर की शादी तरुण कार्तिकेयन से की है. इस शादी में साउथ सिनेमा के दिग्गज रजनीकांत, कमल हासल, डायरेक्टर मणिरत्नम, चियान विक्रम, सूर्या और नयनतारा पहुंचे थे. अब इस शादी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर सिंह को शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली के साथ शादी में डांस करते देखा जा रहा है.

जवान के डायरेक्टर संग नाचे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह डायरेक्टर एटली के साथ थलापति विजय के सॉन्ग अपाड़ी पोड़े पर जमकर डांस करते देखा जा रहा है. रणवीर सिंह को इस वीडियो में ब्लैक रंग की शेरवानी में देखा जा रहा है और वह एटली के साथ-साथ कदम से कदम मिला डांस कर रहे हैं. इसके अलावा रणवीर और एटली ने विजय की फिल्म मास्टर के सॉन्ग वाथी कमिंग पर भी जोरदार डांस किया है. इसके बाद वह शाहरुख खान की फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस के सॉन्ग लुंगी डांस पर नाचते दिख रहे हैं.

और तो और रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म रामलीला के हिट सॉन्ग ततड़-ततड़ पर डांस किया. बता दें, ऐश्वर्या शंकर की यह दूसरी शादी है. ऐश्वर्या की पहली शादी क्रिकेटर दामोदरन रोहित से हुई थी. वहीं, रणवीर सिंह के बारे में बता दें कि वह शंकर की फिल्म अपरिचित के हिंदी वर्जन अन्नियन में नजर आएंगे. इसके अलावा रणवीर सिंघम 3 और डॉन 3 में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :

इस साउथ डायरेक्टर की बेटी की शादी में कमल हासन-रजनीकांत समेत लगा स्टार्स का मेला, नयनतारा ने दी कपल को बधाई - Director Shankar Daughter Wedding


हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट डायरेक्टर एस. शंकर ने हाल ही में अपनी बेटी ऐश्वर्या शंकर की शादी तरुण कार्तिकेयन से की है. इस शादी में साउथ सिनेमा के दिग्गज रजनीकांत, कमल हासल, डायरेक्टर मणिरत्नम, चियान विक्रम, सूर्या और नयनतारा पहुंचे थे. अब इस शादी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर सिंह को शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली के साथ शादी में डांस करते देखा जा रहा है.

जवान के डायरेक्टर संग नाचे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह डायरेक्टर एटली के साथ थलापति विजय के सॉन्ग अपाड़ी पोड़े पर जमकर डांस करते देखा जा रहा है. रणवीर सिंह को इस वीडियो में ब्लैक रंग की शेरवानी में देखा जा रहा है और वह एटली के साथ-साथ कदम से कदम मिला डांस कर रहे हैं. इसके अलावा रणवीर और एटली ने विजय की फिल्म मास्टर के सॉन्ग वाथी कमिंग पर भी जोरदार डांस किया है. इसके बाद वह शाहरुख खान की फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस के सॉन्ग लुंगी डांस पर नाचते दिख रहे हैं.

और तो और रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म रामलीला के हिट सॉन्ग ततड़-ततड़ पर डांस किया. बता दें, ऐश्वर्या शंकर की यह दूसरी शादी है. ऐश्वर्या की पहली शादी क्रिकेटर दामोदरन रोहित से हुई थी. वहीं, रणवीर सिंह के बारे में बता दें कि वह शंकर की फिल्म अपरिचित के हिंदी वर्जन अन्नियन में नजर आएंगे. इसके अलावा रणवीर सिंघम 3 और डॉन 3 में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :

इस साउथ डायरेक्टर की बेटी की शादी में कमल हासन-रजनीकांत समेत लगा स्टार्स का मेला, नयनतारा ने दी कपल को बधाई - Director Shankar Daughter Wedding


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.