मुंबई: ओरहान अवत्रामानी उर्फ ओरी अक्सर अपने नए-नए कारनामे की वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. कभी अपने फैशन तो कभी सेलेब्स के साथ क्लिक की गई ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से वे सबका ध्यान अपनी खींच लेते हैं. हाल ही में वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए गुजरात के जामनगर गए थे, जहां बी-टाउन के जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत की थी. आज, 12 मार्च को पार्टी से ओरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान तीनों के बीच मस्ती करते हुए देखा गया. इतना हीं नहीं, रणवीर सिंह ने ओरी के टच के बारे में भी बताया.
मंगलवार को ओरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'गुंडे' एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ एक मस्ती भरा वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'रणवीर सिंह ने टच के साथ तस्वीर क्लिक कराने के पीछे की वजह का खुलासा किया. हां, एक स्कोरिंग सिस्टम होगा. मजाक कर रहा हूं.'
वीडियो में ओरी को रणवीर से खुद के बारे में स्टेटमेंट देने के लिए रिक्वेस्ट करते हुए देखा जा सकता है. कैमरा सामने आते ही रणवीर और अर्जुन 'साइंस ऑफ ओरी' के बारे में बात करते हुए दिखते हैं. इस दौरान 'गुंडे' स्टार ओरी की टांग खिंचाई करते हुए भी नजर आते हैं.
इस दौरान अर्जुन ने रणवीर को लीवर कहा, क्योंकि रणवीर ओरी के सिग्नेचर पोज को मजाकिया अंदाज में लोगों को बताते दिख रहे थे. वे लोगों को ओरी के टच की स्कोरिंग के बारे में भी बताने की कोशिश करते हैं. नाकाम कोशिश को देखते हुए ओरी खुद अपने टच की स्कोरिंग के बारे में बताते हैं. ओरी का ये लेटेस्ट वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.