मुंबई: स्वातंत्र्य वीर सावरकर रिलीज होने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी अगली फिल्म कुछ अलग होगी. क्योंकि वे एक ही तरह की फिल्मों तक नहीं रूकना चाहिए उन्हें अलग-अलग बैंकग्राउंड और टॉपिक की फिल्में करनी है. रणदीप अब फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं जिसके बारे में भी उन्होंने बात की.
अपकमिंग फिल्म का दिया हिंट
रणदीप ने एक फिल्म निर्माता के रूप में अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी हिंट दिया है. उन्होंने कहा मेरी अगली फिल्म एक एक्शन फिल्म हो सकती है. उन्होंने कहा, 'एक एक्टर के तौर पर, मैंने कई तरह की फिल्म की, कई तरह के किरदार निभाए हैं. इसी तरह, एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैं अलग-अलग जॉनर पर काम करूंगा. शायद अगली बार मैं एक एक्शन फिल्म बनाऊंगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो इस बात का रोना रोते हैं कि मुझे क्या मिलना चाहिए था. इसके बजाय मैं दर्शकों का प्यार जीतते रहने के लिए कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखता हूं'. रणदीप ने 2001 में 'मॉनसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने कई शानदार फिल्में दी, जिनमें 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'मर्डर 3', 'हाईवे' और 'सरबजीत' शामिल हैं. रणदीप ने 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर सात साल बाद सोलो लीड के रूप में कमबैक किया, जो उनके निर्देशन की पहली फिल्म भी थी. इस किरदार के लिए उन्होंने लगभग 32 किलो वजन कम किया.