मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी नई रिलीज फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म में उनकी अभिनय की काफी तारीफ की गई है. इसी कड़ी में बुधवार को मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में एक सेरेमनी के दौरान रणदीप हुड्डा को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पुरस्कार से सम्मानित होने पर रणदीप ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत खास है कि मुझे इतने सारे महान लोगों से सम्मानित किया गया है. सावरकर जी, मंगेशकर परिवार और दीना नाथ जी, जो उनके मित्र थे, की बायोपिक पर काम करना मेरे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात थी. यह सम्मान उस परिवार से मिला जो उन्हें जानता था, पहचानता था और उनका बहुत सम्मान करता था और यह बहुत खास था.'
-
#WATCH | Mumbai: On being honoured at Deenanath Mangeshkar Natyagriha, Actor Randeep Hooda says, "It is very special for me that I have been honoured with so many great people. On the biopic of Savarkar ji, the Mangeshkar family and Dina Nath ji, who was his friend, it was a… pic.twitter.com/lKYlmkY43e
— ANI (@ANI) April 24, 2024
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के सबसे प्रभावशाली और विवादास्पद शख्सियतों में से एक विनायक दामोदर सावरकर का सिनेमाई चित्रण है, जिन्हें स्वातंत्र्य वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है. फिल्म को डायरेक्ट रणदीप हुड्डा ने किया है. साथ ही फिल्म में उन्होंने सावरकर की भूमिका भी निभाई है. यह फिल्म एक बायोपिक से कहीं अधिक होने का वादा करती है; यह स्वतंत्रता के लिए भारत की सशस्त्र क्रांति का एक महाकाव्य और साहसी पुनर्कथन है. रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल की यह फिल्म 22 मार्च को दो भाषाओं - हिंदी और मराठी में रिलीज हुई थी.
इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मंगेशकर भाई-बहनों में तीसरी सबसे बड़ी गायिका उषा मंगेशकर ने बच्चन को पुरस्कार प्रदान किया.