ETV Bharat / entertainment

'रामायण' में डबल रोल में नजर आएंगे रणबीर कपूर, बिग बी की फिल्म में एंट्री, निभाएंगे ये खास रोल - Ranbir Kapoor in Ramayana - RANBIR KAPOOR IN RAMAYANA

Ranbir Kapoor-Big B In Ramayana: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर दिलचस्प अपडेट सामने आया है. जिसके अनुसार रणबीर कपूर फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे वहीं बिग बी जटायू को अपनी आवाज देंगे.

Ranbir Kapoor-Amitabh Bachchan
रणबीर कपूर-अमिताभ बच्चन (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 9, 2024, 5:51 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर नितेश तिवारी की अपकमिंग एपिक फिल्म रामायण को लेकर काफी चर्चा में हैं. अब हाल ही में चर्चा है कि वे फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. रणबीर कपूर भगवान विष्णु के दो अवतारों - भगवान राम और परशुराम - की भूमिका निभाएंगे. शमशेरा और एनिमल के बाद यह उनकी तीसरी फिल्म होगी जिसमें वे डबल रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिलहाल फिल्म का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन फिल्म में कलाकारों में रणबीर कपूर, सांई पल्लवी और लारा दत्ता जैसे कलाकार हैं. वहीं अब इसमें अमिताभ बच्चन की एंट्री भी हो चुकी है.

डबल रोल में नजर आएंगे रणबीर कपूर

रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में डबल रोल में नजर आने वाले हैं. रणबीर फिल्म में भगवान विष्णु के दो अवतारों - भगवान राम और परशुराम - की भूमिका निभाएंगे. हालांकि महाकाव्य में परशुराम की भूमिका काफी छोटी है लेकिन यह महत्वपूर्ण है इसीलिए मेकर्स ने इस सीक्वेंस को फिल्म में रखने का सोचा. परशुराम के रूप में रणबीर का लुक बिल्कुल अलग और पहचान में न आने वाला होगा.

जटायू की आवाज बनेंगे अमिताभ बच्चन

एक और दिलचस्प अपडेट फिल्म को लेकर सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी रामायण के कलाकारों में शामिल होंगे. लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ फिजिकली रूप से फिल्म से नहीं जुडेंगे बल्कि वे रामायण में जटायु की आवाज बनेंगे. जो देवी सीता को बचाने के लिए रावण के साथ टकराव के दौरान अपनी जान गंवा देता है. मेकर्स ने कथित तौर पर जटायु को प्रेजेंटेबल बनाने के लिए बच्चन की आंखों को स्कैन किया है. जिसे वे वीएफएक्स के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.

अन्य कलाकारों में कथित तौर पर सीता के रूप में सांईं पल्लवी, रावण के रूप में यश, हनुमान के रूप में सनी देओल, लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, शूर्पणखा के रूप में रकुल प्रीत सिंह और दशरथ के रूप में अरुण गोविल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

  • रणबीर कपूर की 'रामायण' का इंतजार वनवास जितना लंबा, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट - Ramayana Part 1

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर नितेश तिवारी की अपकमिंग एपिक फिल्म रामायण को लेकर काफी चर्चा में हैं. अब हाल ही में चर्चा है कि वे फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. रणबीर कपूर भगवान विष्णु के दो अवतारों - भगवान राम और परशुराम - की भूमिका निभाएंगे. शमशेरा और एनिमल के बाद यह उनकी तीसरी फिल्म होगी जिसमें वे डबल रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिलहाल फिल्म का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन फिल्म में कलाकारों में रणबीर कपूर, सांई पल्लवी और लारा दत्ता जैसे कलाकार हैं. वहीं अब इसमें अमिताभ बच्चन की एंट्री भी हो चुकी है.

डबल रोल में नजर आएंगे रणबीर कपूर

रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में डबल रोल में नजर आने वाले हैं. रणबीर फिल्म में भगवान विष्णु के दो अवतारों - भगवान राम और परशुराम - की भूमिका निभाएंगे. हालांकि महाकाव्य में परशुराम की भूमिका काफी छोटी है लेकिन यह महत्वपूर्ण है इसीलिए मेकर्स ने इस सीक्वेंस को फिल्म में रखने का सोचा. परशुराम के रूप में रणबीर का लुक बिल्कुल अलग और पहचान में न आने वाला होगा.

जटायू की आवाज बनेंगे अमिताभ बच्चन

एक और दिलचस्प अपडेट फिल्म को लेकर सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी रामायण के कलाकारों में शामिल होंगे. लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ फिजिकली रूप से फिल्म से नहीं जुडेंगे बल्कि वे रामायण में जटायु की आवाज बनेंगे. जो देवी सीता को बचाने के लिए रावण के साथ टकराव के दौरान अपनी जान गंवा देता है. मेकर्स ने कथित तौर पर जटायु को प्रेजेंटेबल बनाने के लिए बच्चन की आंखों को स्कैन किया है. जिसे वे वीएफएक्स के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.

अन्य कलाकारों में कथित तौर पर सीता के रूप में सांईं पल्लवी, रावण के रूप में यश, हनुमान के रूप में सनी देओल, लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, शूर्पणखा के रूप में रकुल प्रीत सिंह और दशरथ के रूप में अरुण गोविल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

  • रणबीर कपूर की 'रामायण' का इंतजार वनवास जितना लंबा, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट - Ramayana Part 1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.