ETV Bharat / entertainment

WATCH : एक साल की हुई राम चरण की बेटी, उपासना की डिलीवरी के वक्त खूब इमोशनल थी मेगास्टार फैमिली - Ram Charan and Upasana Daughter - RAM CHARAN AND UPASANA DAUGHTER

Ram Charan and Upasana Daughter Klin Kara Konidela Turns 1 : जब राम चरण की पत्नी लेबर रूम में थी. उस वक्त पूरी मेगास्टार फैमिली लेबर के बाहर इमोशनल थी और अपने दिल की बात बता रहे थे. आज राम चरण की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के पहले बर्थडे पर वीडियो सामने आाय है. देखें.

Ram Charan and Upasana Daughter
राम चरण (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 9:42 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला आज 20 जून को एक साल की हो गई है. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पहली बार 20 जून 2023 को पेरेंट्स बने थे. राम चरण के पिता बनने के बाद उनकी फैमिली और फैंस के बीच का जश्न देखने लायक था. मेगास्टार फैमिली ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा था. आज क्लिन कारा कोनिडेला के साल होने के मौके पर उपासना अपनी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी एक्सपीरियंस को फैंस के साथ साझा किया है.

आरआरआर स्टार राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने क्लिन कारा कोनिडेला के पहले जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें राम चरण, उपासना और उनके पेरेंट्स के साथ-साथ मेगास्टार चिरंजीवी ने घर में पहली पोती आने पर अपना रिएक्शन बताया है.

बता दें, राम चरण ने कहा कि उनकी पत्नी के साथ जिंदगी के अबतक के 11 साल बेहद शानदार रहे और पेरेंट्स बनने की खुशी अब तक की सबसे बड़ी खुशी है. उपासना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर कहा कि मैं डर भी रही थी और मुझे खुशी थी कि हमारे घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है और उसके आने के बाद जिंदगी पूरी सी हो गई.

वहीं, उपासना के पेरेंट्स ने कहा कि उनकी बेटी मां बनने जा रही है , उनके लिए इससे बड़ी खुशी कुछ हो नहीं सकती है. इसके बाद मेगास्टार चिरंजीवी कहते हैं, आखिर 11 साल बाद भगवान हमारी सुनने जा रहा है. वीडियो में क्लिन कारा कोनिडेला के नामकरण भी झलक है.

बता दें, इन सभी अपना एक्सपीरियंस उस क्षण में शेयर किया था, जब उपासना लेबर रूम में थी और मेगास्टार फैमिली लेबर रूम के बाहर बेबी के आने का इंतजार कर रही थी.

ये भी पढ़ें :

'माय प्राउड, माय सपोर्ट...', उपासना कामिनेनी ने राम चरण के समर्थन के बारे में साझा किया दिलचस्प किस्सा - Upasana Kamineni Ram Charan


पिक्चर परफेक्ट! राम चरण उपासना ने खास अंदाज में मनाई एनिवर्सरी, क्यूट तस्वीर शेयर कर फैंस को कहा थैंक्यू - Ram Charan Upasana Anniversary

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला आज 20 जून को एक साल की हो गई है. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पहली बार 20 जून 2023 को पेरेंट्स बने थे. राम चरण के पिता बनने के बाद उनकी फैमिली और फैंस के बीच का जश्न देखने लायक था. मेगास्टार फैमिली ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा था. आज क्लिन कारा कोनिडेला के साल होने के मौके पर उपासना अपनी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी एक्सपीरियंस को फैंस के साथ साझा किया है.

आरआरआर स्टार राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने क्लिन कारा कोनिडेला के पहले जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें राम चरण, उपासना और उनके पेरेंट्स के साथ-साथ मेगास्टार चिरंजीवी ने घर में पहली पोती आने पर अपना रिएक्शन बताया है.

बता दें, राम चरण ने कहा कि उनकी पत्नी के साथ जिंदगी के अबतक के 11 साल बेहद शानदार रहे और पेरेंट्स बनने की खुशी अब तक की सबसे बड़ी खुशी है. उपासना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर कहा कि मैं डर भी रही थी और मुझे खुशी थी कि हमारे घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है और उसके आने के बाद जिंदगी पूरी सी हो गई.

वहीं, उपासना के पेरेंट्स ने कहा कि उनकी बेटी मां बनने जा रही है , उनके लिए इससे बड़ी खुशी कुछ हो नहीं सकती है. इसके बाद मेगास्टार चिरंजीवी कहते हैं, आखिर 11 साल बाद भगवान हमारी सुनने जा रहा है. वीडियो में क्लिन कारा कोनिडेला के नामकरण भी झलक है.

बता दें, इन सभी अपना एक्सपीरियंस उस क्षण में शेयर किया था, जब उपासना लेबर रूम में थी और मेगास्टार फैमिली लेबर रूम के बाहर बेबी के आने का इंतजार कर रही थी.

ये भी पढ़ें :

'माय प्राउड, माय सपोर्ट...', उपासना कामिनेनी ने राम चरण के समर्थन के बारे में साझा किया दिलचस्प किस्सा - Upasana Kamineni Ram Charan


पिक्चर परफेक्ट! राम चरण उपासना ने खास अंदाज में मनाई एनिवर्सरी, क्यूट तस्वीर शेयर कर फैंस को कहा थैंक्यू - Ram Charan Upasana Anniversary

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.