ETV Bharat / entertainment

नई नवेली दुल्हन रकुल प्रीत ने 'चौका चारधाना' के लिए बनाया डिलीशियस सूजी का हलावा, तस्वीर देख मुंह में आ जाएगा पानी - रकुल प्रीत सिंह की पहली रसोई

Rakul Preet Singh First 'Rasoi': जैकी भगनानी की दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह ने अपने ससुराल में पहली रसोई की रस्म पूरी की है. एक्ट्रेस ने इसकी झलक सोशल मीडिया पर साझा की है.

Rakul Preet Singh First 'Rasoi'
रकुल प्रीत की पहली रसोई (फोटो-आईएएनएस)
author img

By IANS

Published : Feb 25, 2024, 1:23 PM IST

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कपल ने दो रीति-रिवाजो एक आनंद कारज और एक सिंधी स्टाइल में शादी की. शादी के बाद कपल ने दोनों रिवाजों की झलक अपने फैंस संग साझा की. वह ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन ने अपनी पहली रसोई की झलक अपने फैंस को दिखाई है.

हाल ही में एक्‍टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शादी के बाद ससुराल में अपनी पहली रसोई की रस्‍म पूरी की. रकुल प्रीत ने परिवार के लिए स्वादिष्ट 'सूजी का हलवा' पकाया. 23.6 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली एक्‍ट्रेस ने 'सूजी का हलवे' की एक फोटो शेयर की. फोटो के कैप्शन में लिखा, 'चौका चारधाना'. 'चौका चारधाना' शादी के दो दिन बाद की जाने वाली एक रस्म है, जिसमें नई नवेली दुल्हन पहली बार खाना बनाती है और यह आमतौर पर एक मीठा व्यंजन होता है.

Rakul Preet Singh
रकुल प्रीत की इंस्टाग्राम स्टोरी

एक्‍ट्रेस ने 21 फरवरी को गोवा में जैकी भगनानी के साथ शादी की थी. उनकी शादी सिख परंपरा में 'आनंद कारज' और सिंधी रीति-रिवाज के साथ हुई थी. इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर भी शामिल हुईं थी. वह जल्द ही एस. शंकर की बहुप्रतीक्षित 'इंडियन 2' में कमल हासन के साथ दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कपल ने दो रीति-रिवाजो एक आनंद कारज और एक सिंधी स्टाइल में शादी की. शादी के बाद कपल ने दोनों रिवाजों की झलक अपने फैंस संग साझा की. वह ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन ने अपनी पहली रसोई की झलक अपने फैंस को दिखाई है.

हाल ही में एक्‍टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शादी के बाद ससुराल में अपनी पहली रसोई की रस्‍म पूरी की. रकुल प्रीत ने परिवार के लिए स्वादिष्ट 'सूजी का हलवा' पकाया. 23.6 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली एक्‍ट्रेस ने 'सूजी का हलवे' की एक फोटो शेयर की. फोटो के कैप्शन में लिखा, 'चौका चारधाना'. 'चौका चारधाना' शादी के दो दिन बाद की जाने वाली एक रस्म है, जिसमें नई नवेली दुल्हन पहली बार खाना बनाती है और यह आमतौर पर एक मीठा व्यंजन होता है.

Rakul Preet Singh
रकुल प्रीत की इंस्टाग्राम स्टोरी

एक्‍ट्रेस ने 21 फरवरी को गोवा में जैकी भगनानी के साथ शादी की थी. उनकी शादी सिख परंपरा में 'आनंद कारज' और सिंधी रीति-रिवाज के साथ हुई थी. इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर भी शामिल हुईं थी. वह जल्द ही एस. शंकर की बहुप्रतीक्षित 'इंडियन 2' में कमल हासन के साथ दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.