ETV Bharat / entertainment

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी का कार्ड वायरल, जानें कब और कहां होंगे कपल के 7 फेरे

Rakul Preet Singh Wedding Invitation VIRAL : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और शादी के कार्ड पर हैशटैग सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है. जानें रकुल-जैकी कब और कहां लेंगे सात फेरे.

Rakul Preet Singh Wedding Invitation VIRAL
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी का शादी का कार्ड वायरल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 1:23 PM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की शादी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कपल की शादी के दिन नजदीक आ रहे हैं. कपल अपने दोस्तों संग बैचलर पार्टी भी कर चुका है और अब पैप्स भी कपल को शादी के लिए मुबारकबाद बोल रहे हैं. इस बीच रकुल-जैकी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी के साथ कंफर्म हो गया है कि कपल कब और कहां अपनी ड्रीमी वेडिंग को अंजाम देने जा रहा है.

Rakul Preet Singh Wedding Invitation VIRAL
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का वारयल कार्ड

रकुल-जैकी की शादी का कार्ड कैसे है खास?

रकुल-जैकी की शादी का सोशल मीडिया पर वायरल कार्ड व्हाइट और ब्लू थीम में देखा जा रहा है. कार्ड में गोवा के बीच (BEACH) का माहौल दिख रहा है. इस कार्ड का हैशटैग सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, जिसमें लिखा है 'अब दोनों भगनानी' #ABDONOBHAGNA-NI. वहीं, दूसरे कार्ड पर कपल की शादी की डेट 21 फरवरी लिखी है. कपल इस दिन सात फेरे लेगा. फिलहाल कार्ड में वेडिंग रिसेप्शन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इतने महीने से कपल कर रहा शादी की तैयारी

गौरतलब है कि कपल बीते छह महीने से अपनी शादी की तैयारी कर रहा है और पीएम मोदी के लक्षद्वीप को एक्स्प्लोर करने के बाद कपल ने देश में ही शादी करने का फैसला लिया है.

रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्में?

बता दें, शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड के दो एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगी. इसके बाद अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे का सीक्वल भी करेंगी.

ये भी पढ़ें :

WATCH : शादी से पहले जमकर वर्कआउट कर रहीं रकुल प्रीत सिंह, जिम में लगाया 100 किलो का लेग सेट

WATCH : 'तेरी बातों में..' की स्क्रीनिंग पर बोले पैप्स- शादी मुबारक हो, शरमा गईं रकुल, तो जैकी ने किया ऐसे रिएक्ट


मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की शादी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कपल की शादी के दिन नजदीक आ रहे हैं. कपल अपने दोस्तों संग बैचलर पार्टी भी कर चुका है और अब पैप्स भी कपल को शादी के लिए मुबारकबाद बोल रहे हैं. इस बीच रकुल-जैकी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी के साथ कंफर्म हो गया है कि कपल कब और कहां अपनी ड्रीमी वेडिंग को अंजाम देने जा रहा है.

Rakul Preet Singh Wedding Invitation VIRAL
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का वारयल कार्ड

रकुल-जैकी की शादी का कार्ड कैसे है खास?

रकुल-जैकी की शादी का सोशल मीडिया पर वायरल कार्ड व्हाइट और ब्लू थीम में देखा जा रहा है. कार्ड में गोवा के बीच (BEACH) का माहौल दिख रहा है. इस कार्ड का हैशटैग सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, जिसमें लिखा है 'अब दोनों भगनानी' #ABDONOBHAGNA-NI. वहीं, दूसरे कार्ड पर कपल की शादी की डेट 21 फरवरी लिखी है. कपल इस दिन सात फेरे लेगा. फिलहाल कार्ड में वेडिंग रिसेप्शन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इतने महीने से कपल कर रहा शादी की तैयारी

गौरतलब है कि कपल बीते छह महीने से अपनी शादी की तैयारी कर रहा है और पीएम मोदी के लक्षद्वीप को एक्स्प्लोर करने के बाद कपल ने देश में ही शादी करने का फैसला लिया है.

रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्में?

बता दें, शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड के दो एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगी. इसके बाद अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे का सीक्वल भी करेंगी.

ये भी पढ़ें :

WATCH : शादी से पहले जमकर वर्कआउट कर रहीं रकुल प्रीत सिंह, जिम में लगाया 100 किलो का लेग सेट

WATCH : 'तेरी बातों में..' की स्क्रीनिंग पर बोले पैप्स- शादी मुबारक हो, शरमा गईं रकुल, तो जैकी ने किया ऐसे रिएक्ट


Last Updated : Feb 12, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.