मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गया है. रकुल-जैकी ने पहले सिख और फिर सिंधी रीति-रिवाज से घराती-बाराती और स्टार्स गेस्ट के बीच एक दूजे के सदा के अपना लिया है. कपल की शादी में कई स्टार्स गेस्ट मौजूद थे. इसमें शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर समेत कई स्टार्स शादी में नजर आए.
अब जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो घड़ी अब आ चुकी है. जी हां, रकुल और जैकी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार और बड़ा आशीर्वाद मांगा है. अब इस नए नवेले कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस का प्यार उमड़ रहा है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरों की सीरीज शेयर कर नई दुल्हनिया ने अपने जैकी पर जमकर प्यार लुटाया.
रकुल ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेरा अभी से और हमेशा के लिए...इसके साथ ही उन्होंने शादी की डेट लिखकर 21 फरवरी 2024 के साथ लिखा अब दोनों भागना नहीं. शादी के जोड़े में स्टार कपल बेहद प्यारा लग रहा है. रकुल ने शादी के लिए पिंक कलर के लहंगे के साथ फुल स्लीव नेट ब्लाउज पहन रखा है. वहीं, दूल्हा बने जैकी ऑफ व्हाइट कलर के शेरवानी में नजर आ रहे हैं. शादी के मंडप में दोनों कपल शेयर्ड तस्वीरों में से एक में खिलखिलाकर हंसते हुए तो वहीं, एक अन्य में एक-दूजे की ओर रोमांटिक अंदाज में देखता नजर आ रहा है.