मुंबई: बॉलीवुड के लवबर्ड रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बीते सोमवार को कपल को उनकी फैमिली के साथ शॉपिंग करते हुए देखा गया था. वहीं, सोशल मीडिया पर कपल की शादी का कार्ड और घर में चल रही तैयारियों की भी झलक देखने को मिली. इन सबके बीच खबर आ रही हैं कि गोवा में लवबर्ड अपनी शादी इको-फ्रेंडली अंदाज में करेंगे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लव बर्ड्स रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में इको-फ्रेंडली शादी की तैयारी कर रहे हैं. उनकी ग्रीन इनिशिएटिव और डिजिटल इनविटेशन के लिए फायरवर्क्स पर बैन लगाया गया है. उन्होंने इस एफर्ट और गाइड ट्री प्लांटिंग के लिए कार्बन फुटप्रिंट एक्सपर्ट्स की लिस्ट भी तैयार की है. शादी के सात फेरे लेने के बाद, कपल ने ट्री प्लांटिंग इनिशिएटिव में शामिल होने का प्लान किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, रकुल और जैकी ने अपनी इको-फ्रेंडली शादी के लिए कार्बन फुटप्रिंट एक्सपर्ट को काम पर लगाया है ताकि उनका ये खास दिन पर्यावरण के अनुकूल हो. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये एक्सपर्ट शादी सेरेमनी के प्रभाव का मूल्यांकन भी करेंगे और कपल को सलाह देंगे कि उनके कार्बन फुटप्रिंय को बैलेंस करने के लिए कितने पेड़ लगाए होंगे.
-
It seems Rakul wants to look her best at every ceremony of her beautiful wedding as we spot her again at the salon in the town🙈♥️ we can’t wait for the day!! 🔥 pic.twitter.com/3Q3qv1dMr3
— Kavya Vaghani (@kavya_vaghani_) February 13, 2024
बीतों दिनों रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी ने काफी सुर्खियों बटोंरी. अब यह कपल 21 फरवरी को गोवा में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है.