मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और 12th फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर कथित तौर पर पुलकित की एक एक्शन फिल्म 'मालिक' में एकसाथ बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 में शुरू होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव ने मालिक में लीड रोल प्ले करने के लिए हामी भर दी है. वहीं मेधा शंकर फिल्म में पहली बार उनके अपोजिट दिखाई देंगी.
पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी राजकुमार-मेधा की जोड़ी
यह पहली बार होगा जब राजकुमार राव और मेधा शंकर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. उन्होंने इसके पहले साथ में किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया. इस फिल्म को मेधा के लिए एक बड़ा ब्रेक माना जा रहा है. 12th फेल में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाली मेधा शंकर के लाखों फैंस हैं. 12th फेल के बाद मेधा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. वहीं अब फैंस उन्हें राजकुमार के साथ पुलकित की फिल्म 'मालिक' में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
पुलकित करेंगे फिल्म डायरेक्ट
अपनी फिल्म भक्षक के लिए मशहूर निर्देशक पुलकित 'मालिक' का निर्देशन करेंगे. एक्शन से भरपूर शूटिंग सितंबर में शुरू होगी जिसकी लोकेशन लखनऊ और वाराणसी में होगी. पुलकित का लक्ष्य तीन महीने के छोटे शेड्यूल में ही शूटिंग पूरी करना है. पुलकित ने इसके पहले भूमि पेडनेकर स्टारर भक्षक को निर्देशित किया था. जिसे दर्शकों और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली खासकर इस फिल्म में भूमि की परफॉर्मेंस की सभी ने तारीफ की.
इस बीच राव को पिछली बार श्रीकांत में देखा गया था, जिसे फैंस और क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली थी. अब यह 5 जुलाई, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. उनकी अपकमिंग फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो है जिसमें वे तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे.