ETV Bharat / entertainment

कल रिलीज होगा 'वेट्टैयन' का ट्रेलर, जानें रजनीकांत को कब मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी? - Rajinikanth Health Update

Rajinikanth Health Update: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को हाल ही में तबीयत बिगड़ने पर चैन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद उनकी वाइफ ने बताया कि वे अब ठीक हैं. आइए जानते हैं क्या है थलाइवा का हेल्थ अपडेट, जानें थलाइवा को कब मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी.

Rajinikanth
रजनीकांत (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 1, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 5:16 PM IST

मुंबई: मुंबई: मेगास्टार रजनीकांत एक निजी अस्पताल में एक इलेक्टिव प्रोसिजर से सफलतापूर्वक गुजरे हैं, जिसके दौरान उनके पेट के निचले हिस्से के पास एक स्टेंट लगाया गया थ. यह प्रोसेस कैथ लैब में तीन स्पेशल डॉक्टर्स की एक टीम द्वारा की गई थी. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. छुट्टी मिलने से पहले वह अगले 2-3 दिनों तक अस्पताल में हेल्थ ट्रीटमेंट करवाएंगे.

हॉस्पिटल से कब डिस्चार्ज होंगे रजनीकांत

रजनीकांत के हालिया अस्पताल में भर्ती होने से उनके फैंस में चिंता बढ़ गई है, लेकिन उनकी पत्नी लता रजनीकांत ने सोमवार को मैसेज के साथ फैंस को जानकारी दी कि पेट दर्द के बाद अभिनेता को सोमवार रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कहा कि सब कुछ ठीक है. रजनीकांत को 2-3 दिनों में चेन्नई अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके पेट के निचले हिस्से में स्टेंट लगाया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और फैंस ने रजनीकांत को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं फैंस चाहते हैं कि थलाइवा उनकी फिल्म वैट्टेयन की रिलीज से पहले ही ठीक हो जाएं. बता दें कल 2 अक्टूबर को रजनीकांत की वेट्टैयन का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

Hospital Statement
अपोलो हास्पिटल ने जारी किया स्टेटमेंट (Apollo Hospitals)

वेट्टैयन का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

अस्पताल में भर्ती होने से पहले, रजनीकांत अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म वेट्टैयन के ऑडियो लॉन्च पर नजर आए थे. जहां उन्होंने अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया था. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित वेट्टैयन 10 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने काफी चर्चा बटोर ली है. यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है, जिसका निर्माण लाइका प्रोडक्शंस ने 160 करोड़ रुपये के भारी बजट के साथ किया है. फिल्म की शूटिंग चेन्नई, मुंबई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद जैसे शहरों में की गई है. फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, मंजू वॉरियर, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल जैसे सितारे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मुंबई: मेगास्टार रजनीकांत एक निजी अस्पताल में एक इलेक्टिव प्रोसिजर से सफलतापूर्वक गुजरे हैं, जिसके दौरान उनके पेट के निचले हिस्से के पास एक स्टेंट लगाया गया थ. यह प्रोसेस कैथ लैब में तीन स्पेशल डॉक्टर्स की एक टीम द्वारा की गई थी. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. छुट्टी मिलने से पहले वह अगले 2-3 दिनों तक अस्पताल में हेल्थ ट्रीटमेंट करवाएंगे.

हॉस्पिटल से कब डिस्चार्ज होंगे रजनीकांत

रजनीकांत के हालिया अस्पताल में भर्ती होने से उनके फैंस में चिंता बढ़ गई है, लेकिन उनकी पत्नी लता रजनीकांत ने सोमवार को मैसेज के साथ फैंस को जानकारी दी कि पेट दर्द के बाद अभिनेता को सोमवार रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कहा कि सब कुछ ठीक है. रजनीकांत को 2-3 दिनों में चेन्नई अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके पेट के निचले हिस्से में स्टेंट लगाया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और फैंस ने रजनीकांत को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं फैंस चाहते हैं कि थलाइवा उनकी फिल्म वैट्टेयन की रिलीज से पहले ही ठीक हो जाएं. बता दें कल 2 अक्टूबर को रजनीकांत की वेट्टैयन का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

Hospital Statement
अपोलो हास्पिटल ने जारी किया स्टेटमेंट (Apollo Hospitals)

वेट्टैयन का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

अस्पताल में भर्ती होने से पहले, रजनीकांत अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म वेट्टैयन के ऑडियो लॉन्च पर नजर आए थे. जहां उन्होंने अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया था. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित वेट्टैयन 10 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने काफी चर्चा बटोर ली है. यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है, जिसका निर्माण लाइका प्रोडक्शंस ने 160 करोड़ रुपये के भारी बजट के साथ किया है. फिल्म की शूटिंग चेन्नई, मुंबई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद जैसे शहरों में की गई है. फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, मंजू वॉरियर, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल जैसे सितारे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 1, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.