हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अक्टूबर को मेगास्टार रजनीकांत की पत्नी लता से फोन पर बात की और एक्टर के स्वास्थ्य के बारे में हाल-चाल लिया. तमिलनाडु भाजपा के. प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर यह जानकारी साझा की है. मंगलवार को, वेट्टैयन एक्टर चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. एक्टर को 2 से 3 दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहना होगा. राहत की बात है कि एक्टर की हालत अभी स्थिर है.
के. अन्नामलाई ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रजनीकांत और पीएम मोदी की एक फाइल फोटो शेयर की और बताया कि बाद पीएम मोदी ने एक्टर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पार्टी नेता ने कैप्शन में लिखा है, हमारे माननीय प्रधानमंत्री थिरु नरेंद्र मोदी ने आज (1 अक्टूबर) हमारे सुपरस्टार थिरु रजनीकांत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए लता रजनीकांत से टेलीफोन पर बात की. माननीय प्रधानमंत्री को सर्जरी के बाद थिरु रजनीकांत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई और प्रधानमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
Our Hon. PM Thiru @narendramodi avl spoke telephonically to Smt. Latha Rajinikanth avl today to inquire about the health of our Super Star Thiru @rajinikanth avl.
— K.Annamalai (@annamalai_k) October 1, 2024
Hon PM was informed about the well-being of Thiru Rajinikanth avl post-surgery & Hon PM wished him a speedy… pic.twitter.com/dvneX2IJju
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके प्रिय मित्र कमल हासन ने अपने-अपने एक्स पेज पर रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम के प्रमुख विजय ने भी अपनी प्रार्थना साझा कीं.
अपोलो हॉस्पिटल का मेडिकल बुलेटिन
उधर, अपोलो हॉस्पिटल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था, जिसमें बताया गया कि नॉन-सर्जिकल प्रक्रिया अच्छी रही. एक्टर की हालत स्थिर है. 1 अक्टूबर को जारी बयान में कहा गया, 'रजनीकांत को 30 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके हृदय से निकलने वाली मुख्य ब्लड वीसेल में सूजन थी, जिसका इलाज नॉन सर्जिकल और ट्रांसकैथेटर मैथर्ड से किया गया. रजनीकांत की हालत स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रही है. उन्हें दो दिन में घर वापस आ सकते है'.
Our superstar's heart is as strong as his spirit! Rajinikanth is recovering well after a heart procedure and will be home soon! ❤️🌟 #ApolloHospitals https://t.co/4a7vgng6rB
— HospitalsApollo (@HospitalsApollo) October 1, 2024
इलाज के बाद हॉस्पिटल ने इसके बारे में अपडेट जारी किया और मेगास्टार के हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए बताया, 'हमारे सुपरस्टार का दिल उनकी आत्मा की तरह ही मजबूत है. रजनीकांत हार्ट की सर्जरी के बाद ठीक हो रहे हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे'.