हैदराबाद: साउथ के मेगास्टार रजनीकांत आज, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल हुए. रजनीकांत ने मीडिया से बात की और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के दौरान अपना अनुभव साझा किया. सुपरस्टार ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वह इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने और दोबारा मंदिर में आना पसंद करेंगे.
मीडिया ने रजनीकांत से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में पूछा, जिस पर एक्टर ने कहा, बहुत बढ़िया था. ऐतिहासिक इवेंट है. इस खास दिन पर मुझे आमंत्रित किया गया, 'यह भाग्य है. मैं भाग्यशाली हूं.' इसके बाद मेगास्टार से राम मूर्ति के बारे में पूछा गया. इस पर थलाइवा ने कहा, 'बहुत बढ़िया मूर्ति है.' दोबारा अयोध्या पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा, बिल्कुल, मैं हर साल आऊंगा.'
-
#WATCH | Actor Rajinikanth attended the Ram temple 'Pran Pratishtha' in Ayodhya today
— ANI (@ANI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"It was a historic event and I am very fortunate. Will definitely come to Ayodhya every year," he said. pic.twitter.com/8USwYmBWoA
">#WATCH | Actor Rajinikanth attended the Ram temple 'Pran Pratishtha' in Ayodhya today
— ANI (@ANI) January 22, 2024
"It was a historic event and I am very fortunate. Will definitely come to Ayodhya every year," he said. pic.twitter.com/8USwYmBWoA#WATCH | Actor Rajinikanth attended the Ram temple 'Pran Pratishtha' in Ayodhya today
— ANI (@ANI) January 22, 2024
"It was a historic event and I am very fortunate. Will definitely come to Ayodhya every year," he said. pic.twitter.com/8USwYmBWoA
राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल होने के लिए रजनीकांत रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे. इस दौरान वे बॉलीवुड एक्टर और अपने खास दोस्त अनुपम खेर से मिले. द कश्मीर फाइल्स एक्टर ने मेगास्टार के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में अपने मित्र और एकमात्र सुपरस्टार रजनीकांत से मिलना अद्भुत है. जय श्री राम.'
राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' में रजनीकांत के अलावा राम चरण, धनुष, चिरंजीवी, पवन कल्याण जैसे बड़े साउथ स्टार्स शामिल हुए. वहीं, बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी समेत कई सेलेब्स पहुंचे थें.