ETV Bharat / entertainment

Rajinikanth 74th Birthday: 'थलाइवा' के टॉप सिग्नेचर स्टाइल, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, देखें 'जेलर' का भौकाली अंदाज - RAJINIKANTH BIRTHDAY

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का आज 74वां जन्मदिन है. आइए एक नजर डालते हैं 'थलाइवा' के टॉप सिग्नेचर स्टाइल पर...

Rajinikanth
रजनीकांत (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 12, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 11:24 AM IST

हैदराबाद: रजनीकांत, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार, जिन्हें लोग प्यार से 'थलाइवा' भी कहते हैं. आज, यह सुपरस्टार 74 साल का हो गया है. रजनीकांत ने 1975 में 'अपूर्वा रागनगाल' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में 'थलाइवा' के साथ कमल हासन भी नजर आए थे. इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. साल 1975 से लेकर अब तक रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इस दौरान उनके कई स्टाइल फैंस को पसंद आए. आज वहीं स्टाइल उनके सिग्नेचर स्टाइल बन गए हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं रजनीकांत के सिग्नेचर स्टाइल की एक झलक...

रजनीकांत के सिग्नेचर स्टाइल

रजनीकांत गॉगल्स स्टाइल- रजनीकांत को उनके अधिकांश फिल्मों में स्टाइलिश अंदाज में चश्मा पहनते हुए देखा गया है. उनका गॉगल्स स्टाइल उनके फिल्मों में जान डाल देती है. साथ दर्शकों और फैंस को सीटी बजाने में मजबूर कर देती है. रजनी ने धर्म युद्ध, बाशा, पदयप्पा, चंद्रमुखी, एंधिरन, लिंगा, कबाली जैसी कई फिल्मों में सनग्लास सिग्नेचर स्टाइल को अपनाया है.

रजनीकांत थुंडू स्टाइल- जिस तरह से रजनीकांत अपने थुंडू (फोल्ड किया हुआ कपड़ा) स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वह थुंडू को हवा में फेंकते हैं और उसे अपने स्टाइल में वापस अपने कंधे पर लाते हैं. उनका ये स्टाइल काफी पॉपुलर है. उन्होंने इस प्रॉप का इस्तेमाल 'एजामन' और 'मुथु' जैसी फिल्मों में बहुत स्टाइलिश तरीके से किया है.

रजनीकांत की सिगरेट सिग्नेचर स्टाइल- रजनीकांत की सिगरेट/बीड़ी के साथ तरकीबें बेहद मशहूर हैं. इसे हवा में उछालने और होठों के बीच पकड़ने काफी पॉपुलर है. इसे वह स्टाइल अंदाज से अपने होंठो के बीच पकड़ते हैं और बंदूक से इसे जलाते हैं. 'अन्नामलाई', 'मूंदरू मुगम', 'बाशा' और 'पदयप्पा' जैसी कई फिल्मों में सुपरस्टार को इस सिगरेट सिग्नेचर स्टाइल में देखा गया है.

रजनीकांत च्युइंग गम स्टाइल- रजनीकांत की सिगरेट स्टाइल ने उन्हें हजारों फैंस को दिल जीत लिया. लेकिन 'थलाइवा' ने अपने 63वें जन्मदिन पर फैंस को 'धूम्रपान बंद करो' का मैसेज दिया था. उन्होंने कबूल किया कि धूम्रपान की वजह से उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है. सिगरेट की जगह उन्होंने च्युइंग गम को अपनाया है और इसे यूनिक अंदाज में खाने का स्टाइल निकाला. 'शिवाजी' में रजनीकांत ने च्युइंग गम का इस्तेमाल करना शुरू किया. वह च्युइंग गम को अपनी हथेली पर फेंकते हैं और स्टाइलिश अंदाज में अपने मुंह में डालते हैं.

रजनीकांत क्वाइन स्टाइल- 'शिवाजी द बॉस' में रजनीकांत ने अपना एक नया सिग्नेचर स्टाइल दिया. इस फिल्म में उन्होंने सिग्नेचर स्टाइल के लिए सिक्का का इस्तेमाल किया. फिल्म में वह एक सिक्का को एक हाथ से दूसरे हाथ में उछालते हैं, फिर हवा में उछालते हैं और अपनी जेब में रख लेते हैं, यह एक ऐसा काम है जो सिर्फ मेगास्टर ही कर सकता है.

इसके अलावा रजनीकांत का स्टाइलिश वॉक, डांस, रंगबाजी, लहराते बालों में सेट करने की स्टाइल भी काफी फेमस हैं. मेगास्टार अपनी फिल्म में अक्सर कुछ नया अपना स्टाइल डालने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: रजनीकांत, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार, जिन्हें लोग प्यार से 'थलाइवा' भी कहते हैं. आज, यह सुपरस्टार 74 साल का हो गया है. रजनीकांत ने 1975 में 'अपूर्वा रागनगाल' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में 'थलाइवा' के साथ कमल हासन भी नजर आए थे. इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. साल 1975 से लेकर अब तक रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इस दौरान उनके कई स्टाइल फैंस को पसंद आए. आज वहीं स्टाइल उनके सिग्नेचर स्टाइल बन गए हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं रजनीकांत के सिग्नेचर स्टाइल की एक झलक...

रजनीकांत के सिग्नेचर स्टाइल

रजनीकांत गॉगल्स स्टाइल- रजनीकांत को उनके अधिकांश फिल्मों में स्टाइलिश अंदाज में चश्मा पहनते हुए देखा गया है. उनका गॉगल्स स्टाइल उनके फिल्मों में जान डाल देती है. साथ दर्शकों और फैंस को सीटी बजाने में मजबूर कर देती है. रजनी ने धर्म युद्ध, बाशा, पदयप्पा, चंद्रमुखी, एंधिरन, लिंगा, कबाली जैसी कई फिल्मों में सनग्लास सिग्नेचर स्टाइल को अपनाया है.

रजनीकांत थुंडू स्टाइल- जिस तरह से रजनीकांत अपने थुंडू (फोल्ड किया हुआ कपड़ा) स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वह थुंडू को हवा में फेंकते हैं और उसे अपने स्टाइल में वापस अपने कंधे पर लाते हैं. उनका ये स्टाइल काफी पॉपुलर है. उन्होंने इस प्रॉप का इस्तेमाल 'एजामन' और 'मुथु' जैसी फिल्मों में बहुत स्टाइलिश तरीके से किया है.

रजनीकांत की सिगरेट सिग्नेचर स्टाइल- रजनीकांत की सिगरेट/बीड़ी के साथ तरकीबें बेहद मशहूर हैं. इसे हवा में उछालने और होठों के बीच पकड़ने काफी पॉपुलर है. इसे वह स्टाइल अंदाज से अपने होंठो के बीच पकड़ते हैं और बंदूक से इसे जलाते हैं. 'अन्नामलाई', 'मूंदरू मुगम', 'बाशा' और 'पदयप्पा' जैसी कई फिल्मों में सुपरस्टार को इस सिगरेट सिग्नेचर स्टाइल में देखा गया है.

रजनीकांत च्युइंग गम स्टाइल- रजनीकांत की सिगरेट स्टाइल ने उन्हें हजारों फैंस को दिल जीत लिया. लेकिन 'थलाइवा' ने अपने 63वें जन्मदिन पर फैंस को 'धूम्रपान बंद करो' का मैसेज दिया था. उन्होंने कबूल किया कि धूम्रपान की वजह से उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है. सिगरेट की जगह उन्होंने च्युइंग गम को अपनाया है और इसे यूनिक अंदाज में खाने का स्टाइल निकाला. 'शिवाजी' में रजनीकांत ने च्युइंग गम का इस्तेमाल करना शुरू किया. वह च्युइंग गम को अपनी हथेली पर फेंकते हैं और स्टाइलिश अंदाज में अपने मुंह में डालते हैं.

रजनीकांत क्वाइन स्टाइल- 'शिवाजी द बॉस' में रजनीकांत ने अपना एक नया सिग्नेचर स्टाइल दिया. इस फिल्म में उन्होंने सिग्नेचर स्टाइल के लिए सिक्का का इस्तेमाल किया. फिल्म में वह एक सिक्का को एक हाथ से दूसरे हाथ में उछालते हैं, फिर हवा में उछालते हैं और अपनी जेब में रख लेते हैं, यह एक ऐसा काम है जो सिर्फ मेगास्टर ही कर सकता है.

इसके अलावा रजनीकांत का स्टाइलिश वॉक, डांस, रंगबाजी, लहराते बालों में सेट करने की स्टाइल भी काफी फेमस हैं. मेगास्टार अपनी फिल्म में अक्सर कुछ नया अपना स्टाइल डालने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 12, 2024, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.