हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और 'थलाइवा' रजनीकांत के फैंस के लिए बिग से बिग गुडन्यूज है. सुपरस्टार की बायोपिक बनने जा रही है. इस प्रोजेक्ट को कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के साथ सिकंदर और अक्षय कुमार संग हाउसफुल 5 बना रहे फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला देंगे. रजनीकांत की बायोपिक सुपरस्टार के लिए फैंस के लिए किसी बिग ट्रीट से कम नहीं होने वाली है. बायोपिक में रजनीकांत के संघर्ष के दिनों से उनके टॉप करियर के बारे में बताया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला सुपरस्टार रजनीकांत के बडे़ फैन है, ना सिर्फ इसलिए की वह एक्टर हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी है. शायद ही आपको याद हो बीती 27 फरवरी 2024 को साजिद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रजनीकांत संग एक तस्वीर शेयर कर एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाय था. अब कहना गलत नहीं होगा कि यह प्रोजेक्ट रजनीकांत की बायोपिक है.
रजनीकांत की बायोपिक पैन इंडिया फिल्म होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अभी स्क्रीनिंग स्टेज पर चल रही है. इसक स्टार कास्ट का एलान करना अभी बाकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत के पूर्व दामादा और साउथ सुपरस्टार धनुष इस रोल को करने जा रहे हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि साजिद ने रजनीकांत की बायोपिक के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है.
रजनीकांत की बायोपिक की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती जा रही है और थलाइवा के फैंस को बस इसके ऑफिशियल एलान का इंतजार है. साजिद इस वक्त बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर बना रहे हैं. वहीं, रजनीकांत अपनी दो एक्शन फिल्में वैटेय्यन और कूली से चर्चा में हैं.