मुंबई: बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बेटी राहा कपूर के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शानदार प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी से घर लौटते हुए देखा गया. सोमवार की सुबह तड़के कपल अपने शहर लौटा. पैपराजी ने मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलते हुए इस प्यारे परिवार की तस्वीरें खींचीं.
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और राहा के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में रणबीर को एक प्यारे पिता की तरह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय कपूर फैमिली की प्रिंसेस ने अपने पिता के गालों पर बार-बार किस कर रही थी. पापा को किस करके राहा काफी खुश हो रही थी.
जहां आरके और आलिया ने अपनी सबसे अच्छी मुस्कान बिखेरी और पैपराजी को हाथ हिलाया, वहीं राहा ने लाइमलाइट चुरा ली. राहा की खिलखिलाती हंसी ने सभी का दिल जीत लिया. नन्हीं प्रिंसेस अपने पिता की स्वेटशर्ट को पकड़े हुए दिखी, जबकि पिता उसे कार में ले जा रहे थे.
अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग में कपूर परिवार हाई-प्रोफाइल मेहमानों की सूची में था, जो एक लग्जरी क्रूज पर हुआ था. यह कार्यक्रम ग्लैमर से भरा हुआ था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल थीं. यूरोपीय क्रूज सितारों से सजी महफिल के लिए परफेक्ट था. इस ग्रैंड पार्टी में म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े सितारे भी शामिल थे, जिन्होंने पार्टियों में चार चांद लग दी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में शादी की और उसी साल नवंबर में अपनी पहली संतान, बेटी राहा का स्वागत किया. लगभग एक साल बाद, क्रिसमस 2023 पर, कपल ने अपने नन्हीं प्रिंसेस का चेहरा दुनिया के सामने पेश किया. तब से राहा जब भी कैमरे के सामने आती है, सोशल मीडिया पर छा जाती है.