ETV Bharat / entertainment

'नसीब अपना-अपना' फेम एक्ट्रेस ने किया मॉलीवुड का पर्दाफाश, बोलीं- मुझे वैनिटी वैन में... - Radhika Sarathkumar

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 31, 2024, 3:12 PM IST

Radhika Sarathkumar: ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'नसीब अपना अपना' (1986) में नजर आईं साउथ एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार ने मॉलीवुड में वैनिटी वैन में हिडन कैमरे के स्कैंडल का पर्दाफाश किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैसे इससे बच पाईं और कैसे उन्होंने अन्य एक्ट्रेस को इससे बचने की सलाह दी.

Radhika Sarathkumar
राधिका सरथकुमार (IANS)

हैदराबाद : एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और फिल्म डायरेक्टर राधिका सरथकुमार ने जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट आने के बाद हिम्मत दिखात हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बोला है. एक्ट्रेस ने हिम्मत जुटाते हुए खुद के साथ हुए एक बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया है. राधिका सरथकुमार को साल 1986 में आई बॉलीवुड फिल्म 'नसीब-अपना-अपना' से हिंदी पट्टी के दर्शकों में पहचान मिली थी. अब मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला सच सबके सामने लाकर रख दिया है. राधिका ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस को वैनिटी वैन में हिडन कैमरा के जरिए सीक्रेटली रिकॉर्ड किया जाता था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खुद ऐसा होते हुए देखा है. एक्ट्रेस ने यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने वैनिटी वैन में क्रू के कुछ लोगों को हिडन कैमरा से रिकॉर्ड किए वीडियो देखते हुए देखा है.

राधिका ने खुद देखा घिनौना खेल

राधिका ने बताया है कि केरल में एक सेट पर एक आदमी को उन्होंने उसके फोन में इस तरह की रिकॉर्डिंग को देखते हुए देखा था, जिससे वह बहुत निराश हो गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने वैनिटी की जगह एक होटल में कपड़े बदलने शुरू कर दिये थे. एक्ट्रेस ने बताया कि इस तरह के रिकॉर्डिंग वीडियो को सेट के कुछ लोग मोबाइल के एक अलग फोल्डर में सेव करके रखते थे और हर फोल्डर पर एक्ट्रेस का नाम होता था. इस हरकत से एक्ट्रेस सहम उठीं और शूट के दौरान एक बार भी वैनिटी वैन में कपड़े नहीं चेंज करती थी. एक्ट्रेस ने सेट पर इस हरकत के बारे में आगाह किया, तो उन्हें इस पर एक्शन लेने के लिए सिर्फ आश्वासन दिया गया.

राधिका ने सुनाई आपबीती

इस घटनाक्रम पर एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं केरल में शूट पर थी, मैंने देखा कि लोगों का एक ग्रुप मोबाइल में कुछ देखकर हंस रहा था, जैसे ही मैं वहां से गुजरी, मैंने देखा कि वो एक वीडियो देख रहे थे, मैंने एक क्रू मेंबर को बुलाया और उससे पूछा कि वो क्या देख रहे हैं, उसने मुझे बताया कि वह वैनिटी वैन में हिडन कैमरा से एक्ट्रेस के कपड़े चेंज करने का वीडियो देख रहे हैं, उसने कहा कि किसी भी एक्ट्रेस का नाम टाइप करो और आपको उस एक्ट्रेस का वीडियो मिल जाएगा, मैंने देखा तो मेरे होश उड़ गए'.

इसके बाद एक्ट्रेस ने इसके बारे में टीम को बताया और अपना गुस्सा जाहिर किया. एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैंने कहा कि यह ठीक नहीं है, मैंने वैन टीम से कहा कि चप्पल से मारूंगी, अगर वैनिटी वैन में कैमरा मिल गया तो, मैं खुद को सेफ करना चाहती थी और फिर मैंने वैन से दूरी बना ली'.

मैं नाम नहीं लूंगी- राधिका

राधिका ने बिना नाम लिए ही कहा, 'अगर हम ऊपर मुंह करके थूकेंगे तो वो हमारे चेहरे पर ही आकर गिरेगा, तो इसलिए मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, मैंने इस पूरे सिस्टम की आलोचना की, कहा यह गलत है, इस घटना के बाद मैंने सभी फीमेल आर्टिस्ट को इसके बारे में बताया, मैं अपनी वैनिटी वैन में जाने से डर रही थी इस घटना के बाद'.

जब उनसे पूछा गया कि उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि वह वैनिटी वैन में सेफ हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मैंने उर्वशी का इंटरव्यू देखा है, उसने कहा है कि केरल में ऐसा (सेक्सुअल मिसकंडक्ट) कुछ नहीं है, वह केरल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हैं, वह यहां से अपनी आजिविका चलाती हैं, वह शानदार एक्ट्रेस हैं और एक अच्छी दोस्त भीं, लेकिन इस मुद्दे पर हमारे विचार अलग हैं, यह ना केवल केरल बल्कि अन्य राज्यों में भी होता है'.

राधिका सरथकुमार और जस्टिस हेमा कमेटी

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर यौन उत्पीड़न पर जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट को संबोधित करते हुए राधिका ने अपनी आपबीती पर चर्चा की. एक्ट्रेस ने इस रिपोर्ट के देरी से सामने आने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं हैरान हूं कि इस रिपोर्ट को सामने लाने में इतनी देरी क्यों की गई, मैं बीते 46 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हूं, वाकई में, कई लोगों ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया है, महिला को ना कहने में सशक्त होना चाहिए, इंडस्ट्री के किसी भी आदमी ने यह बात नहीं कही है, तो यह हम महिलाओं पर निर्भर है, कि अब हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे ही कंधों पर है'.

जस्टिस हेमा कमेटी ने दिखाया मॉलीवुड का काला मुंह

बता दें, बीती 19 अगस्त को जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को कैसे यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. कैसे उन्हें सेक्सुअल फेवर के लिए मजबूर किया गया. वहीं, इस रिपोर्ट के आने के बाद कई एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए अन्याय को सामने लाया, जिसके बाद मलयालम एक्टर मुकेश, सिद्दीकी, जयासूर्या, सुदीश, एडवाला बाबू और मनियानपिल्ला राजू समेत डायरेक्टर रंजीत और वीके प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

वहीं, कॉलीवुड सुपरस्टार और साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री विशाल ने तमिल सिनेमा में काम कर रहीं एक्ट्रेस को आगाह किया है कि उनके साथ अगर ऐसा कुछ हुआ है या होता है तो वो निडर होकर सामने आएं. वहीं, तमिल एक्टर और नेशनल अवार्ड विनर कुट्टी पद्मिनी ने बताया है कि दस साल की उम्र में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनको सेक्सुअल अब्यूज का शिकार होना पड़ा था.

ये भी पढे़ :

कादंबरी जेठवानी ने KVR विद्यासागर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, बोलीं- पुलिस ऑफिसर द्वारा किया गया उत्पीड़न - Actress Kadambari Case

जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट के बाद FEFKA से इस मलयालम डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा - Aashiq Abu Resigns from FEFKA

एक्टर जयसूर्या पर यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला - Jayasurya Sexual Assault Case


हैदराबाद : एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और फिल्म डायरेक्टर राधिका सरथकुमार ने जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट आने के बाद हिम्मत दिखात हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बोला है. एक्ट्रेस ने हिम्मत जुटाते हुए खुद के साथ हुए एक बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया है. राधिका सरथकुमार को साल 1986 में आई बॉलीवुड फिल्म 'नसीब-अपना-अपना' से हिंदी पट्टी के दर्शकों में पहचान मिली थी. अब मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला सच सबके सामने लाकर रख दिया है. राधिका ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस को वैनिटी वैन में हिडन कैमरा के जरिए सीक्रेटली रिकॉर्ड किया जाता था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खुद ऐसा होते हुए देखा है. एक्ट्रेस ने यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने वैनिटी वैन में क्रू के कुछ लोगों को हिडन कैमरा से रिकॉर्ड किए वीडियो देखते हुए देखा है.

राधिका ने खुद देखा घिनौना खेल

राधिका ने बताया है कि केरल में एक सेट पर एक आदमी को उन्होंने उसके फोन में इस तरह की रिकॉर्डिंग को देखते हुए देखा था, जिससे वह बहुत निराश हो गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने वैनिटी की जगह एक होटल में कपड़े बदलने शुरू कर दिये थे. एक्ट्रेस ने बताया कि इस तरह के रिकॉर्डिंग वीडियो को सेट के कुछ लोग मोबाइल के एक अलग फोल्डर में सेव करके रखते थे और हर फोल्डर पर एक्ट्रेस का नाम होता था. इस हरकत से एक्ट्रेस सहम उठीं और शूट के दौरान एक बार भी वैनिटी वैन में कपड़े नहीं चेंज करती थी. एक्ट्रेस ने सेट पर इस हरकत के बारे में आगाह किया, तो उन्हें इस पर एक्शन लेने के लिए सिर्फ आश्वासन दिया गया.

राधिका ने सुनाई आपबीती

इस घटनाक्रम पर एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं केरल में शूट पर थी, मैंने देखा कि लोगों का एक ग्रुप मोबाइल में कुछ देखकर हंस रहा था, जैसे ही मैं वहां से गुजरी, मैंने देखा कि वो एक वीडियो देख रहे थे, मैंने एक क्रू मेंबर को बुलाया और उससे पूछा कि वो क्या देख रहे हैं, उसने मुझे बताया कि वह वैनिटी वैन में हिडन कैमरा से एक्ट्रेस के कपड़े चेंज करने का वीडियो देख रहे हैं, उसने कहा कि किसी भी एक्ट्रेस का नाम टाइप करो और आपको उस एक्ट्रेस का वीडियो मिल जाएगा, मैंने देखा तो मेरे होश उड़ गए'.

इसके बाद एक्ट्रेस ने इसके बारे में टीम को बताया और अपना गुस्सा जाहिर किया. एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैंने कहा कि यह ठीक नहीं है, मैंने वैन टीम से कहा कि चप्पल से मारूंगी, अगर वैनिटी वैन में कैमरा मिल गया तो, मैं खुद को सेफ करना चाहती थी और फिर मैंने वैन से दूरी बना ली'.

मैं नाम नहीं लूंगी- राधिका

राधिका ने बिना नाम लिए ही कहा, 'अगर हम ऊपर मुंह करके थूकेंगे तो वो हमारे चेहरे पर ही आकर गिरेगा, तो इसलिए मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, मैंने इस पूरे सिस्टम की आलोचना की, कहा यह गलत है, इस घटना के बाद मैंने सभी फीमेल आर्टिस्ट को इसके बारे में बताया, मैं अपनी वैनिटी वैन में जाने से डर रही थी इस घटना के बाद'.

जब उनसे पूछा गया कि उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि वह वैनिटी वैन में सेफ हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मैंने उर्वशी का इंटरव्यू देखा है, उसने कहा है कि केरल में ऐसा (सेक्सुअल मिसकंडक्ट) कुछ नहीं है, वह केरल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हैं, वह यहां से अपनी आजिविका चलाती हैं, वह शानदार एक्ट्रेस हैं और एक अच्छी दोस्त भीं, लेकिन इस मुद्दे पर हमारे विचार अलग हैं, यह ना केवल केरल बल्कि अन्य राज्यों में भी होता है'.

राधिका सरथकुमार और जस्टिस हेमा कमेटी

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर यौन उत्पीड़न पर जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट को संबोधित करते हुए राधिका ने अपनी आपबीती पर चर्चा की. एक्ट्रेस ने इस रिपोर्ट के देरी से सामने आने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं हैरान हूं कि इस रिपोर्ट को सामने लाने में इतनी देरी क्यों की गई, मैं बीते 46 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हूं, वाकई में, कई लोगों ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया है, महिला को ना कहने में सशक्त होना चाहिए, इंडस्ट्री के किसी भी आदमी ने यह बात नहीं कही है, तो यह हम महिलाओं पर निर्भर है, कि अब हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे ही कंधों पर है'.

जस्टिस हेमा कमेटी ने दिखाया मॉलीवुड का काला मुंह

बता दें, बीती 19 अगस्त को जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को कैसे यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. कैसे उन्हें सेक्सुअल फेवर के लिए मजबूर किया गया. वहीं, इस रिपोर्ट के आने के बाद कई एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए अन्याय को सामने लाया, जिसके बाद मलयालम एक्टर मुकेश, सिद्दीकी, जयासूर्या, सुदीश, एडवाला बाबू और मनियानपिल्ला राजू समेत डायरेक्टर रंजीत और वीके प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

वहीं, कॉलीवुड सुपरस्टार और साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री विशाल ने तमिल सिनेमा में काम कर रहीं एक्ट्रेस को आगाह किया है कि उनके साथ अगर ऐसा कुछ हुआ है या होता है तो वो निडर होकर सामने आएं. वहीं, तमिल एक्टर और नेशनल अवार्ड विनर कुट्टी पद्मिनी ने बताया है कि दस साल की उम्र में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनको सेक्सुअल अब्यूज का शिकार होना पड़ा था.

ये भी पढे़ :

कादंबरी जेठवानी ने KVR विद्यासागर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, बोलीं- पुलिस ऑफिसर द्वारा किया गया उत्पीड़न - Actress Kadambari Case

जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट के बाद FEFKA से इस मलयालम डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा - Aashiq Abu Resigns from FEFKA

एक्टर जयसूर्या पर यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला - Jayasurya Sexual Assault Case


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.