हैदराबाद: साउथ के मशहूर एक्टर धनुष ने एक उदार कदम उठाते हुए केरल के वायनाड में हुए विनाशकारी लैंडस्लाइड पीड़ितों की सहायता के लिए 25 लाख रुपये दान करने की घोषणा की है. वायनाड लैंडस्लाइड 30 जुलाई को हुआ जिसमें 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. जिसके बाद राम चरण, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, मोहनलाला समेत कई फिल्मी सितारे पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए और सबने लाखों-करोड़ों रुपयों का डोनेशन दिया. अब हाल ही में सुपरस्टार धनुष ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है.
Our beloved #Dhanush Extends Support to #Wayanad Flood Relief. @dhanushkraja has contributed of Rs. 25 lakhs towards flood relief efforts.❤️ pic.twitter.com/7PaH8Xp5CM
— Subramaniam Shiva (@DirectorS_Shiva) August 11, 2024
इन सितारों ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
धनुष के अलावा, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपना सपोर्ट दिखाया है. विजय, महेश बाबू और मोहनलाल जैसी हस्तियों ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए पर्याप्त दान दिया है. एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने पति-फिल्म मेकर विग्नेश सिवन के साथ मिलकर भूस्खलन के पीड़ितों को 20 लाख रुपये का दान दिया था, उसके बाद चिरंजीवी, प्रभास, अल्लू अर्जुन, विक्रम, राम चरण जैसे सितारों ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया.
सेना ने की पीड़ितों की मदद
लगातार और भारी बारिश के कारण, वायनाड के मुंदक्की, चूरलमाला, वेल्लारीमाला गांव में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ. जिसके बाद सेना, पुलिस और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के जवानों ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अथक प्रयास किया है. मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए 100 से ज्यादा एम्बुलेंस, डॉक्टर और एम्बुलेंस, डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ तैनात किए गए थे.
धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल रायन की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने न केवल उनके फैंस का दिल जीता बल्कि क्रिटीक्स ने भी रायन को खूब सराहा. उनकी अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म कुबेर है.