ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' बनी बिगेस्ट टॉलीवुड ओपनर, साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक सब पर अकेले भारी पड़े अल्लू अर्जुन, तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड - PUSHPA 2 BOX OFFICE COLLECTION

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' हिंदी ही नहीं बल्कि टॉलीवुड की भी बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. पुष्पा ने इन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े.

Pushpa 2 the rule Becomes Biggest Tollywood opener
बिगेस्ट टॉलीवुड ओपनर बनीं 'पुष्पा 2' (Movie Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 6, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 11:32 AM IST

हैदराबाद: 'पुष्पा फायर नहीं वाइल्डफायर निकला है'. फिल्म पुष्पा 2 द रूल का यह डायलॉग बॉक्स ऑफिस पर असल में सच साबित हुआ है. अल्लू अर्जुन अकेले साउथ सिनेमा से लेकर पूरे बॉलीवुड पर भारी पड़ गए हैं. पुष्पा 2 द रूल ने पहले दिन की कमाई से साउथ और पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को धूल चटा दी है. इसमें शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से लेकर और साल 2024 की दूसरी बिगेस्ट हिंदी ओपनर फिल्म 'स्त्री 2' का भी रिकॉर्ड पहले दिन की कमाई से ही तोड़ दिया है. पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की और वहीं, पूरे इंडिया में पुष्पा 2 ने सभी भाषाओं में 175 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ पुष्पा 2 बिगेस्ट टॉलीवुड ओपनर फिल्म भी बन गई है. पुष्पा 2 ने हिंदी और टॉलीवुड में किन-किन फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन से रिकॉर्ड तोड़ा है. आइए जानते हैं.

हिंदी की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

बता दें, हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जिसने 65.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

1. जवान- 65.5 करोड़ रुपये

2. स्त्री 2- 55.40 करोड़ रुपये

3. पठान- 55 करोड़ रुपये

4. एनिमल- 54.75 करोड़ रुपये

5 केजीएफ 2- 53.95 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 का हिंदी ओपनिंग कलेक्शन

बता दें, रिपोर्ट्स की मानें तो, पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये की कमाई की है और वहीं, हिंदी पट्टी में 67 करोड़ रुपये से खाता खोला है. वहीं, तेलुगू में पुष्पा 2 ने 95.1 करोड़ रुपये से खाता खोला है. बता दें, पुष्पा 2 इंडिया के साथ-साथ टॉलीवुड की भी बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन के भी करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने मौजूदा साल में रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी की तेलुगू ओपनिंग 64 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, कल्कि 2898 एडी के साथ-साथ पुष्पा 2 ने टॉलीवुड की बिगेस्ट ओपनर फिल्म आरआरआर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें, साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा- द राइज ने तेलुगू में 24.9 करोड़ रुपये से खाता खोला था.

IMDb के अनुसार बिगेस्ट तेलुगू ओपनर फिल्में

1. आरआरआर- 80.5 करोड़ रु.

2. सालार पार्ट 1- 68.8 करोड़ रु.

3. देवरा पार्ट 1 - 68.6 करोड़ रु.

4. कल्कि 2898 एडी- 59 करोड़ रु.

5. बाहुबली 2- 48.2 करोड़ रु.

6. साहो- 42.6 करोड़ रु.

7. गुंटूर कारम- 41.9 करोड़ रु.

8. आदिपुरुष- 40.7 करोड़ रु.

9. साई रा नरसिम्हा रेड्डी- 37.4 करोड़

10. सरकारू वारी पाटा- 37.4 करोड़

बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म नॉन-हॉलिडे पर रिलीज हुई है और वहीं, पेड प्रीव्यू (बुधवार) में फिल्म ने 8 से 10 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 के लिए मंडे टेस्ट कोई बड़ी बात नहीं होगी, हो सकता है कि वीकेंड के सभी दिनों के मुकाबले थोड़ा कम कलेक्शन हो, लेकिन फिल्म पुष्पा 2 सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'Pushpa 2' Sandhya Theatre Death: भगदड़ में महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज

Pushpa 2 Collection Day 1 : 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, 'RRR' को पछाड़ 175 करोड़ रु. से खोला खाता, इंडिया की बिगेस्ट ओपनर बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म

Pushpa 2 Opening Day Records : भारत ही नहीं, दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 'पुष्पा 2' ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, देखें यहां

हैदराबाद: 'पुष्पा फायर नहीं वाइल्डफायर निकला है'. फिल्म पुष्पा 2 द रूल का यह डायलॉग बॉक्स ऑफिस पर असल में सच साबित हुआ है. अल्लू अर्जुन अकेले साउथ सिनेमा से लेकर पूरे बॉलीवुड पर भारी पड़ गए हैं. पुष्पा 2 द रूल ने पहले दिन की कमाई से साउथ और पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को धूल चटा दी है. इसमें शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से लेकर और साल 2024 की दूसरी बिगेस्ट हिंदी ओपनर फिल्म 'स्त्री 2' का भी रिकॉर्ड पहले दिन की कमाई से ही तोड़ दिया है. पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की और वहीं, पूरे इंडिया में पुष्पा 2 ने सभी भाषाओं में 175 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ पुष्पा 2 बिगेस्ट टॉलीवुड ओपनर फिल्म भी बन गई है. पुष्पा 2 ने हिंदी और टॉलीवुड में किन-किन फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन से रिकॉर्ड तोड़ा है. आइए जानते हैं.

हिंदी की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

बता दें, हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जिसने 65.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

1. जवान- 65.5 करोड़ रुपये

2. स्त्री 2- 55.40 करोड़ रुपये

3. पठान- 55 करोड़ रुपये

4. एनिमल- 54.75 करोड़ रुपये

5 केजीएफ 2- 53.95 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 का हिंदी ओपनिंग कलेक्शन

बता दें, रिपोर्ट्स की मानें तो, पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये की कमाई की है और वहीं, हिंदी पट्टी में 67 करोड़ रुपये से खाता खोला है. वहीं, तेलुगू में पुष्पा 2 ने 95.1 करोड़ रुपये से खाता खोला है. बता दें, पुष्पा 2 इंडिया के साथ-साथ टॉलीवुड की भी बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन के भी करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने मौजूदा साल में रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी की तेलुगू ओपनिंग 64 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, कल्कि 2898 एडी के साथ-साथ पुष्पा 2 ने टॉलीवुड की बिगेस्ट ओपनर फिल्म आरआरआर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें, साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा- द राइज ने तेलुगू में 24.9 करोड़ रुपये से खाता खोला था.

IMDb के अनुसार बिगेस्ट तेलुगू ओपनर फिल्में

1. आरआरआर- 80.5 करोड़ रु.

2. सालार पार्ट 1- 68.8 करोड़ रु.

3. देवरा पार्ट 1 - 68.6 करोड़ रु.

4. कल्कि 2898 एडी- 59 करोड़ रु.

5. बाहुबली 2- 48.2 करोड़ रु.

6. साहो- 42.6 करोड़ रु.

7. गुंटूर कारम- 41.9 करोड़ रु.

8. आदिपुरुष- 40.7 करोड़ रु.

9. साई रा नरसिम्हा रेड्डी- 37.4 करोड़

10. सरकारू वारी पाटा- 37.4 करोड़

बता दें, अल्लू अर्जुन की फिल्म नॉन-हॉलिडे पर रिलीज हुई है और वहीं, पेड प्रीव्यू (बुधवार) में फिल्म ने 8 से 10 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 के लिए मंडे टेस्ट कोई बड़ी बात नहीं होगी, हो सकता है कि वीकेंड के सभी दिनों के मुकाबले थोड़ा कम कलेक्शन हो, लेकिन फिल्म पुष्पा 2 सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'Pushpa 2' Sandhya Theatre Death: भगदड़ में महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज

Pushpa 2 Collection Day 1 : 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, 'RRR' को पछाड़ 175 करोड़ रु. से खोला खाता, इंडिया की बिगेस्ट ओपनर बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म

Pushpa 2 Opening Day Records : भारत ही नहीं, दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 'पुष्पा 2' ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, देखें यहां

Last Updated : Dec 6, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.