हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नई एक्शन फिल्म पुष्पा 2 द रूल आज, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फर्स्ट डे शो देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों की ओर रूख कर रही हैं. सुकुमार की निर्देशित फिल्म को फैंस और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार सकती है. यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म जवान, केजीएफ जैसे फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.
माना जा रहा है कि पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम कर सकती हैं. इंडस्ट्री के इनसाइडर्स के मुताबिक, पुष्पा 2 दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं. यह आंकड़ा 270 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकता है. अगर अनुमान सही साबित होता है तो अल्लू अर्जुन यह इतिहास रचने वाले पहले एक्टर होंगे, जिनकी फिल्म 270 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की.
इतना ही नहीं पुष्पा 2 जूनियर एनटीआर-राम चरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के ओपनिंग डे का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी. 'आरआरआर' ने अपने ओपनिंग डे पर 223.5 रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की और अब तक की ओपनिंग डे पर किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम की.
आईएमडीबी के अनुसार, ओपनिंग डे पर भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में...
- आरआरआर -223.5 करोड़ रुपये
- बाहुबली 2 - 214.5 करोड़ रुपये
- कल्कि 2898 एडी - 182 करोड़ रुपये
- सालार - 165.3 करोड़ रुपये
- केजीएफ : चैप्टर 2 - 162.9 करोड़ रुपये
- देवारा पार्ट 1 - 145.2 करोड़ रुपये
- लियो - 142.8 करोड़ रुपये
- आदिपुरुष - 136.8 करोड़ रुपये
- जवान - 129.2 करोड़ रुपये
- साहो - 125.6 करोड़ रुपये
'पुष्पा 2' एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के अनुसार, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने बुधवार को अपने प्रीमियर से पहले ही विदेशी प्री-सेल्स से 30 करोड़ रुपये और ग्रॉस सेल्स से 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली थी. यह प्रभास की कल्कि 2898 एडी के बाद इस साल 100 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग पार करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई. अब मेकर्स ने आज, थोड़ी देर पहले पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग के बारे में अपडेट साझा किया है. फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3 मिलियन से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की है.
पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर शो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु के चुनिंदा सिनेमाघरों में चलाया गया. वहीं, 5 दिसंबर को सुकुमार की निर्देशित फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में कई भाषाओं में अलग-अलग फॉर्मेट में रिलीज किया हैं. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेकावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आए हैं.