ETV Bharat / entertainment

Pushpa 2 Collection Day 1 : 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, 'RRR' को पछाड़ 175 करोड़ रु. से खोला खाता, इंडिया की बिगेस्ट ओपनर बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 1

अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर इतिहास रचा है. 'पुष्पा 2' ने 'RRR' को पछाड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

Pushpa 2- RRR
'पुष्पा 2'-'RRR' (पोस्टर)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 6, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 9:27 AM IST

हैदराबाद: सुकुमार-अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने ओपनिंग डे पर नया इतिहास रचा है. 'पुष्पा 2' आधिकारिक तौर पर भारतीय और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है. 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुए 'पुष्पा 2' ने राजामौली की एपिक फिल्म 'आरआरआर' को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस का नया बादशाह बन गया है.

'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
सैकनिल्क के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में लगभग 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यह सब एक सप्ताह के दिन हुआ. वहीं प्रीमियर शो से अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

इस तरह 'पुष्पा 2' ने लगभग 175.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है. इसने राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया. सैकनिल्क के मुताबिक, राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 133 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी.

पुष्पा 2 ने हिंदी में 'जवान' को पछाड़ा
'पुष्पा 2' ने हिंदी में शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, 2023 में रिलीज हुई किंग खान और नयनतारा की फिल्म 'जवान' ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें से फिल्म ने सिर्फ में हिंदी वर्जन में 65.5 करोड़ रुपये कमाए. किंग खान की यह हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म ने किंग खान के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 'पुष्पा 2' ने हिंदी वर्जन में जवान को पछाड़ते हुए 67 करोड़ रुपये की कमाई की है.

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनर फिल्में
भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'आरआरआर' है, जिसने पहले दिन 223.5 करोड़ रुपये कमाए, उसके बाद 'बाहुबली 2' (214.5 करोड़ रुपये) और 'कल्कि 2898 एडी' (182.6 करोड़ रुपये) हैं. कई ट्रेड एनालिस्ट 'पुष्पा 2' के लिए 250 करोड़ रुपये से ऊपर का आंकड़ा बता रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में 'पुष्पा 2' और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.

सुकुमार की निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया की निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल एक बार फिर अपने पुराने किरदार 'पुष्पा राज', 'श्रीवल्ली' और 'भंवर सिंह शेखावत' को दोहराते हुए नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: सुकुमार-अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने ओपनिंग डे पर नया इतिहास रचा है. 'पुष्पा 2' आधिकारिक तौर पर भारतीय और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है. 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुए 'पुष्पा 2' ने राजामौली की एपिक फिल्म 'आरआरआर' को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस का नया बादशाह बन गया है.

'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
सैकनिल्क के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में लगभग 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यह सब एक सप्ताह के दिन हुआ. वहीं प्रीमियर शो से अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

इस तरह 'पुष्पा 2' ने लगभग 175.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है. इसने राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया. सैकनिल्क के मुताबिक, राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 133 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी.

पुष्पा 2 ने हिंदी में 'जवान' को पछाड़ा
'पुष्पा 2' ने हिंदी में शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, 2023 में रिलीज हुई किंग खान और नयनतारा की फिल्म 'जवान' ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें से फिल्म ने सिर्फ में हिंदी वर्जन में 65.5 करोड़ रुपये कमाए. किंग खान की यह हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म ने किंग खान के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 'पुष्पा 2' ने हिंदी वर्जन में जवान को पछाड़ते हुए 67 करोड़ रुपये की कमाई की है.

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनर फिल्में
भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'आरआरआर' है, जिसने पहले दिन 223.5 करोड़ रुपये कमाए, उसके बाद 'बाहुबली 2' (214.5 करोड़ रुपये) और 'कल्कि 2898 एडी' (182.6 करोड़ रुपये) हैं. कई ट्रेड एनालिस्ट 'पुष्पा 2' के लिए 250 करोड़ रुपये से ऊपर का आंकड़ा बता रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में 'पुष्पा 2' और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.

सुकुमार की निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया की निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल एक बार फिर अपने पुराने किरदार 'पुष्पा राज', 'श्रीवल्ली' और 'भंवर सिंह शेखावत' को दोहराते हुए नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 6, 2024, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.