हैदरबाद: अल्लू अर्जुन की मेगा-ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2 : द रूल' का पहला वीकेंड धमाकेदार रहा. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई है. 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' को पछाड़कर ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 2024 में किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हासिल किया है, साथ ही वैश्विक स्तर पर किसी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा वीकेंड भी हासिल किया है. इतना ही नहीं फिल्म ने 4 दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
'पुष्पा 2 : द रूल' का पहला वीकेंड
सैकनिल्क के अनुसार, 'पुष्पा 2' अपने 4 दिनों के वीकेंड में 19 मिलियन डॉलर से ज्यादा (161 करोड़ से अधिक ग्रॉस) की कमाई करेगी, जो कल्कि के 17.75 मिलियन डॉलर (150 प्लस करोड़ ग्रॉस) को पीछे छोड़ देगी. यह संभवतः साल का नंबर 1 वीकेंड ग्रॉसर के रूप में इस साल का समापन करेगी जो अल्लू अर्जुन के करियर में पहली बार होगा.
#Pushpa2TheRule: 800 Cr Worldwide Gross Weekend!!💥💥#Pushpa2
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 8, 2024
'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
सैकनिल्क के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 ने वीकेंड पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सुकुमार निर्देशित इस फिल्म ने चौथे दिन भारत में सभी भाषाओं में कुल 141 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें हिंदी वर्जन में इसने 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके परिणामस्वरूप हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दिन रहा. 4 दिनों के बाद पुष्पा 2 का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 529.72 करोड़ रुपये हो गए हैं.
The box office is witnessing history with #Pushpa2TheRule ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 8, 2024
The WILDFIRE BLOCKBUSTER collects a gross of 621 CRORES WORLDWIDE in just 3 days, shattering many records 💥💥💥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEOs1#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star @alluarjun… pic.twitter.com/CQ1SBTAnV4
- प्रीमियर शो - 10.65 करोड़ रुपये
- दिन 1 - 164.25 करोड़ रुपये (तेलुगू: 80.3 करोड़ ; हिंदी 70.3 करोड़; तमिल: 7.7 करोड़; कन्नड़: 1; मलयालम: 4.95 करोड़)
- दिन 2 - 93.8 करोड़ रुपये (तेलुगू: 28.6 करोड़ ; हिंदी : 56.9 करोड़ ; तमिल: 5.8 करोड़; कन्नड़: 0.65; मलयालम: 1.85 करोड़ रुपये)
- दिन 3 - 119.25 करोड़ रुपये (तेलुगू: 35 करोड़ ; हिंदी : 73.5 करोड़; तमिल: 8.1 करोड़; कन्नड़: 0.8 करोड़ ; मलयालम : 1.85 करोड़ रुपये)
- दिन 4 - 141.5 करोड़ (तेलुगू: 44 करोड़; हिंदी: 85 करोड़; तमिल: 9.5 करोड़; कन्नड़: 1.1 करोड़; मलयालम: 1.9 करोड़ रुपये)
पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने तोड़ा 'जवान' का रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल हिंदी वर्जन का चार दिन का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 291.7 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, इससे पहले की सबसे अच्छी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने चार दिन के वीकेंड में 249 रुपये का कलेक्शन किया था. एक्शन से भरपूर अल्लू अर्जुन की यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के क्लब में सबसे तेजी से शामिल होने वाली फिल्म भी है, और हिंदी में बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से तिहरा शतक लगाने वाली भी फिल्म होगी. नार्थ इंडिया में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने रिकॉर्ड भी पुष्पा 2 के नाम है.
क्या 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी 'पुष्पा 2'
वीकेंड ट्रेंड यह भी पुष्टि करता है कि 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' (585 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी और अब तक की नंबर 1 हिंदी फिल्म बन जाएगी.
'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड डे 4
'पुष्पा 2' ने ना सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'पुष्पा 2' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का यह ऐतिहासिक पहला वीकेंड है, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है.
यह पहले सप्ताह में ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है, या फिर दूसरे वीकेंड में भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अगर यह अनुमान सही साबित हुआ तो यह कल्कि के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली 2024 की दूसरी भारतीय फिल्म बन जाएगी.