हैदराबाद : 'पुष्पा 2- द रूल' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के साथ-साथ पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड कामय कर रही है. 'पुष्पा 2- द रूल' बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने चार दिनों में बर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. पुष्पा 2 ने कमाई के कई रिकॉर्ड कायम करने के बीच एक रिकॉर्ड यह भी बना दिया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस रेस में पुष्पा 2 ने लिस्ट में टॉप पर कायम शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
'जवान' समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
दिग्गज ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पुष्पा 2 ने महज 5 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें, पुष्पा 2 ने हिंदी में 72 करोड़ रुपये से खाता खोल जवान समेत सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. बता दें, पुष्पा 2 ने तीन दिनों में हिंदी पट्टी में 205 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. पुष्पा 2 ने हिंदी पट्टी में तीसरे दिन अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ 74 करोड़ रुपये का कलेक्श किया है. वहीं, तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पांच दिनों में हिंदी वर्जन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 ने पहले दिन 72 करोड़, दूसरे दिन 59 करोड़, तीसरे दिन 74 करोड़ रुपये और चौथे दिन 86 करोड़ हिंदी पट्टी में कमाए हैं. ऐसे में पुष्पा 2 का चार दिनों में कुल हिंदी पट्टी कलेक्शन 291 करोड़ रुपये का हो गया है.
सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली फिल्में
पुष्पा-2 - 5 दिन [सोमवार]
जवान: 6 दिन
पठान: 7 दिन
एनिमल: 7 दिन
गदर 2: 8 दिन
स्त्री 2: 8 दिन
बाहुबली 2-हिंदी: 10 दिन
केजीएफ 2- हिंदी: 11 दिन
दंगल: 13 दिन
संजू: 16 दिन
टाइगर जिंदा है: 16 दिन
पीके: 17 दिन
वॉर: 19 दिन
बजरंगी भाईजान: 20 दिन
सुल्तान: 35 दिन
ये भी पढ़ें : |