हैदराबाद: पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: अल्लू अर्जुन ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को चेता दिया है कि पुष्पा किसी भी हाल में झुकने वाला नहीं है. जी हां, अल्लू अर्जुन ने यह बात सच कर दी है अपनी हालिया रिलीज एक्शन फिल्म पुष्पा 2 द रूल से. बीती 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई पुष्पा 2 द रूल ने भारत में पहले ही दिन 175 करोड़ रुपये से खाता खोला इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सारी फिल्में एक कोने में चित कर दी है. पुष्पा 2 द रूल चौथी ऐसी इंडियन फिल्म बन गई है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा से खाता खोला है.
वहीं, इसी के साथ पुष्पा 2 द रूल पहली इंडियन फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ओपनिंग की है. अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 द रूल का राज चल रहा है. आपको बता दें, इंडिया में पुष्पा 2 द रूल को मिलाकर महज 4 ही फिल्में हैं, जिन्होंने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स और उनकी फिल्म का इस लिस्ट में कोई नामोनिशान तक नहीं है.
- भारत में 100 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्में
बता दें, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली के निर्देशन में बनी प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली-2- द कनक्लुजन (2017) है, जिसने वर्ल्डवाइड 217 करोड़ रुपये और भारत में 121 करोड़ रुपये से खाता खोला था. बाहुबली 2 ने कुल 1800 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद साल 2022 में राजामौली की ही फिल्म आरआरआर से बॉक्स ऑफिस पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने धमाका मचा दिया था.
आरआरआर दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी, लेकिन आरआरआर ने घरेलू ओपनिंग से बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. बता दें, आरआरआर ने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं, आरआरआर के बाद अगले ही महीने अप्रैल 2022 में रिलीज हुई कन्नड़ सुपरस्टार यश ने की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. प्रशांत नील ने केजीएफ 2 को डायरेक्ट किया था, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ रुपये से खाता खोला था. बता दें, केजीएफ 2 ने भी 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी.
वही, अब अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिग ओपनिंग के मामले में अपना सिक्का गाड़ दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 160 से 175 करोड़ रुपये से खाता खोला है. पुष्पा 2 इंडिया और अल्लू अर्जुन के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. अब पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कौन आगे आएगा अब देखना होगा.
1.बाहुबली - 121 करोड़ रु. 2.आरआरआर- 133 करोड़ रु. 3. केजीएफ 2- 116 करोड़ रु. |
- 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग से चूकीं ये फिल्में
वहीं, मौजूदा साल में रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपये से खाता खोला था, लेकिन फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने में चूक गई. कल्कि ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95.30 करोड़ रु से खाता खोला था. वहीं, साल 2023 में के अंत में रिलीज हुई प्रभास की एक और मास एक्शन ड्रामा फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90.70 करोड़ रु. ओपनिंग की थी.
- कौन तोड़ेगा पुष्पा 2 का रिकॉर्ड?
बता दें, साल 2025 में बिग सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज होने जा रही है, जिसमें राम चरण की गेम चेंजर, सलमान खान की सिकंदर, प्रभास की स्पिरिट और राजा साहब के साथ-साथ यश स्टारर टॉक्सिक रिलीज होंगी. क्या इन सुपरस्टार्स की यह फिल्में पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी, यो इन फिल्मों के ट्रेलर और ए़डवांस बुकिंग से ही पता चलेगा.
ये भी पढे़ं : |