ETV Bharat / entertainment

शादी के 15 दिन बाद ही पुलकित सम्राट को मिली किचन में ड्यूटी, नई नवेली पत्नी के लिए बनाया हलवा - Pulkit Samrat - PULKIT SAMRAT

Pulkit Samrat : पुलकित सम्राट को उनकी पत्नी कृति खरबंदा ने शादी के 15 दिन बाद ही किचन का रास्ता दिखा दिया है. एक्टर ने अपनी नई नवेली पत्नी के लिए पहली बार किचन में जाकर हलवा बनाया है.

Pulkit Samrat
Pulkit Samrat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 12:24 PM IST

मुंबई : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने बीती 15 मार्च को मानेसर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने अपनी सभी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार लूटा था. इसके बाद कृति ने अपनी ससुराल में अपनी पहली रसोई रस्म में ससुरालवालों के लिए सूजी का हलवा बनाकर फैंस संग शेयर कर आदर्श बहू का टैग लिया था. इसके बाद कपल ने फिर अपनी वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की थी. अब कृति ने शादी के 15 दिन बात अपनी पति पुलकित को काम पर लगा दिया है. पुलकित ने रसोई में जाकर अपनी नई नवेली पत्नी के लिए सूजी का हलवा बनाया है.

'तू सब्र का फल है बेबी सबसे मीठा'

कृति पति पुलकित के किचन में हलवा बनाने की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, ओके बीते दिन घर में कुछ बड़ा हुआ, मैं एक बार फिर प्यार में पड़ गई, मुझे नहीं पता था तो यह हो पाएगा, लेकिन यह हुआ, पुलकित की पहली रसोई, मैं किचन में गई तो देखा वो हलवा बना रहे थे, मैंने पूछा क्या कर रहो और अचानक कहा मैं हलवा बना रहा हूं, यह मेरी पहली रसोई है, मैंने कहा पहली रसोई लड़की की होती है बेबी, तो पुलकित ने कहा ये बहुत सिली है, हम दोनों ने मिलकर साथ चलने की कसम खाई है,

तुम दिल्ली में मेरे परिवार के लिए खाना बनाओगी और मैं बैंगलोर में तुम्हारी फैमिली के लिए, वह बहुत सिंपल है, हां उसने अपने आसपास की सभी चीजें बदल लीं, पुलकित तुम मेरी लाइफ में हुए सबसे अच्छे पल हो, यह मेरा अच्छा फैसला है, तू सब्र का फल है बेबी सबसे मीठा. थू थू थू नजर ना लगे'.

बता दें, इससे पहले दिल्ली में कृति ने अपने ससुरालवालों के लिए हलवा बनाकर अपनी दादी सास का दिल जीता था.

ये भी पढे़ं :

बहू हो तो ऐसी, शादी में कृति खरबंदा ने जो अपनी सास के लिए कर दिया, वो हर लड़की नहीं सकती - Kriti Kharbanda

चूड़ा सेरेमनी में कृति खरबंदा ने नानी और मां के लिए किया था ऐसा काम, जो हर लड़की को करना चाहिए

कृति खरबंदा ने ससुराल में 'पहली रसोई' रस्म में बनाया हलवा, एक्ट्रेस को दादी सास से मिला ये इनाम


मुंबई : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने बीती 15 मार्च को मानेसर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने अपनी सभी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार लूटा था. इसके बाद कृति ने अपनी ससुराल में अपनी पहली रसोई रस्म में ससुरालवालों के लिए सूजी का हलवा बनाकर फैंस संग शेयर कर आदर्श बहू का टैग लिया था. इसके बाद कपल ने फिर अपनी वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की थी. अब कृति ने शादी के 15 दिन बात अपनी पति पुलकित को काम पर लगा दिया है. पुलकित ने रसोई में जाकर अपनी नई नवेली पत्नी के लिए सूजी का हलवा बनाया है.

'तू सब्र का फल है बेबी सबसे मीठा'

कृति पति पुलकित के किचन में हलवा बनाने की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, ओके बीते दिन घर में कुछ बड़ा हुआ, मैं एक बार फिर प्यार में पड़ गई, मुझे नहीं पता था तो यह हो पाएगा, लेकिन यह हुआ, पुलकित की पहली रसोई, मैं किचन में गई तो देखा वो हलवा बना रहे थे, मैंने पूछा क्या कर रहो और अचानक कहा मैं हलवा बना रहा हूं, यह मेरी पहली रसोई है, मैंने कहा पहली रसोई लड़की की होती है बेबी, तो पुलकित ने कहा ये बहुत सिली है, हम दोनों ने मिलकर साथ चलने की कसम खाई है,

तुम दिल्ली में मेरे परिवार के लिए खाना बनाओगी और मैं बैंगलोर में तुम्हारी फैमिली के लिए, वह बहुत सिंपल है, हां उसने अपने आसपास की सभी चीजें बदल लीं, पुलकित तुम मेरी लाइफ में हुए सबसे अच्छे पल हो, यह मेरा अच्छा फैसला है, तू सब्र का फल है बेबी सबसे मीठा. थू थू थू नजर ना लगे'.

बता दें, इससे पहले दिल्ली में कृति ने अपने ससुरालवालों के लिए हलवा बनाकर अपनी दादी सास का दिल जीता था.

ये भी पढे़ं :

बहू हो तो ऐसी, शादी में कृति खरबंदा ने जो अपनी सास के लिए कर दिया, वो हर लड़की नहीं सकती - Kriti Kharbanda

चूड़ा सेरेमनी में कृति खरबंदा ने नानी और मां के लिए किया था ऐसा काम, जो हर लड़की को करना चाहिए

कृति खरबंदा ने ससुराल में 'पहली रसोई' रस्म में बनाया हलवा, एक्ट्रेस को दादी सास से मिला ये इनाम


Last Updated : Mar 29, 2024, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.