ETV Bharat / entertainment

लहसुन के इस देसी नुस्खे में छिपा है प्रियंका चोपड़ा की हेल्थ का राज, 'देसी गर्ल' ने गिनाए फायदे - Priyanka Chopra

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 11:45 AM IST

Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैंस को लहसुन का एक ऐसा देसी नुस्खा दिया है, जो किसी के लिए भी फायदेमंद हो सकता है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (IMAGE- IANS/PC-IG INSTA POST)

मुंबई : ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी एक और हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा 'द ब्लफ' के सेट से आए दिन अपनी फैमिली और खुद के सेट पर घायल होने की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वहीं, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा द ब्लफ के सेट पर पति निक जोनस को बुलाकर उनके साथ रोमांटिक होती दिखी थीं. इसकी भी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं, दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान प्रियंका चोपड़ा के उस वीडियो पर जा रहा है, जिसमें में वह लहसुन के फायदे गिना रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, उसमें पहली तस्वीर में पति संग हैं. निक ने प्रियंका को बाहों में भर रखा है. वहीं, अगली तस्वीर में निक अपनी बेटी मालती संग पा पैट्रोल (कार्टून) के कैरेक्टर संग दिख रहे हैं. अगले वीडियो में प्रियंका चोपड़ा के घायल पैर देखे जा रहे हैं और इस पोस्ट में प्रियंका अपनी फ्रेंड्स संग भी दिख रही हैं.

लहसुन के फायदे

पोस्ट के आखिरी वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को तलवों पर लहसुन की कलियां रगड़ते देखा जा रहा है. फिल्म द ब्लफ के सेट पर घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा अपने पैरों का दर्द लहसुन रगड़कर कम करती दिख रही हैं. एक फैन ने पूछा कि आप अपने पैरों के तलवों पर लहसुन की कलियां क्यों रगड़ रही हैं तो जवाब मिला कि सूजन, दर्द और बुखार में यह मदद करता है.

बता दें, अब सोशल मीडिया पर देसी गर्ल का विदेश में यह देसी हेल्थ नुस्खा खूब वायरल हो रहा है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा फ्रैंक ई फ्लावर्स की फिल्म द ब्लफ की शूटिंग में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा, लहूलुहान दिखीं 'देसी गर्ल', फैंस ने जताई चिंता - Priyanka Chopra


पिता की बरसी पर करण जौहर भावुक, प्रियंका चोपड़ा से ऋतिक रोशन समेत इन सेलेब्स ने बांधी हिम्मत - Karan Johar


मुंबई : ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी एक और हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा 'द ब्लफ' के सेट से आए दिन अपनी फैमिली और खुद के सेट पर घायल होने की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वहीं, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा द ब्लफ के सेट पर पति निक जोनस को बुलाकर उनके साथ रोमांटिक होती दिखी थीं. इसकी भी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं, दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान प्रियंका चोपड़ा के उस वीडियो पर जा रहा है, जिसमें में वह लहसुन के फायदे गिना रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, उसमें पहली तस्वीर में पति संग हैं. निक ने प्रियंका को बाहों में भर रखा है. वहीं, अगली तस्वीर में निक अपनी बेटी मालती संग पा पैट्रोल (कार्टून) के कैरेक्टर संग दिख रहे हैं. अगले वीडियो में प्रियंका चोपड़ा के घायल पैर देखे जा रहे हैं और इस पोस्ट में प्रियंका अपनी फ्रेंड्स संग भी दिख रही हैं.

लहसुन के फायदे

पोस्ट के आखिरी वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को तलवों पर लहसुन की कलियां रगड़ते देखा जा रहा है. फिल्म द ब्लफ के सेट पर घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा अपने पैरों का दर्द लहसुन रगड़कर कम करती दिख रही हैं. एक फैन ने पूछा कि आप अपने पैरों के तलवों पर लहसुन की कलियां क्यों रगड़ रही हैं तो जवाब मिला कि सूजन, दर्द और बुखार में यह मदद करता है.

बता दें, अब सोशल मीडिया पर देसी गर्ल का विदेश में यह देसी हेल्थ नुस्खा खूब वायरल हो रहा है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा फ्रैंक ई फ्लावर्स की फिल्म द ब्लफ की शूटिंग में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा, लहूलुहान दिखीं 'देसी गर्ल', फैंस ने जताई चिंता - Priyanka Chopra


पिता की बरसी पर करण जौहर भावुक, प्रियंका चोपड़ा से ऋतिक रोशन समेत इन सेलेब्स ने बांधी हिम्मत - Karan Johar


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.