मुंबई: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के बाद प्रियंका चोपड़ा मुंबई से ऑस्ट्रेलिया लौट आईं. अपनी बेटी मालती मैरी जोनस के साथ फिर से मिलकर 'देसी गर्ल' काफी खुश हुई हैं. उन्होंने ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने रविवार (14 जुलाई) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस उनकी गोद में नजर आ रही हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कुछ दिनों में दुनिया भर में 42 घंटे से भी ज्यादा का ट्रेवल के बाद, मुझे बस यही चाहिए था.'
बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनास से शादी की थी. वर्ष 2022 में सरोगेसी के जरिए वे एक बेटी की मां बनीं. कपल ने अपने पहले संतान का नाम मालती रखा है.
इससे पहले, प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने न्यूलीवेड कपल अनंत-राधिका को उनकी शादी की तस्वीर के साथ बधाई दी थी. उन्होंने कपल को को बधाई देते हुए लिखा, साफ कहना चाहूंगी है कि मुझे चाट और बारात में डांस करना हमेशा याद रहेगा. यह मेरे जानने वाले दो सबसे कांइड पीपल का सेलिब्रेशन की एक खास रात थी. अनंत और राधिका भगवान हमेशा आपकी की रक्षा करें.'
प्रियंका चोपड़ा फ्रैंक ई. फ्लावर्स की निर्देशित 'द ब्लफ' में नजर आएंगी. यह फिल्म पूर्व महिला समुद्री डाकू की कहानी पर आधारित है, जिसका किरदार 'देसी गर्ल' (प्रियंका चोपड़ा) ने निभाया है. वह अपने परिवार की रक्षा के लिए यात्रा पर निकलती है. प्रियंका चोपड़ा (41) कार्ल अर्बन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' में भी दिखाई देंगी.