ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'मेरी शादी हो रही है', प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने दिखाई खास दिन की नई झलक - Meera Chopra Wedding

Meera Chopra Wedding Video: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने हाल ही में रक्षित केजरीवाल के साथ सात फेरे लिए. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का लेटेस्ट वीडियो साझा किया है. देखें वीडियो...

Priyanka Chopra
(फोटो- मीरा चोपड़ा इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 12:30 PM IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ 12 मार्च को शादी के बंधन में बंधी. शादी के कुछ घंटों के बाद एक्ट्रेस ने अपने खास दिन की झलक सोशल मीडिया पर साझा की. वहीं, आज 15 मार्च को उन्होंने अपनी शादी की नई झलक दिखाई है.

मीरा चोपड़ा अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइडेट थीं. उनका ये एक्साइटमेंट शादी के लेटेस्ट वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. दरअसल, मीरा ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शादी का लेटेस्ट वीडियो अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा के लिए रक्षित को.'

वीडियो की शुरुआत दुल्हन के गेटअप में खड़ी मीरा चोपड़ा की खास झलक से होता है. टेंट हाउस और फूलों के बीच दुल्हन बनकर खड़ी मीरा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, मंडप की ओर जाते समय मीरा खुशी से लोगों से कहती हैं, 'मेरी शादी हो रही है'. उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. वहीं, एक लोग मीरा से पूछते हैं, 'किसकी शादी हो रही हैं?' मीरा कहती हैं, 'मेरी'.

इसके बाद मीरा मंडप में जाने से पहले रक्षित के लिए सिर झुकाती हैं. कपल शादी की रस्म शुरू करने से पहले एक-दूसरे को गले लगाता है. लाल जोड़े में जहां मीरा बेहद सुंदर दिखाई पड़ती हैं, वहीं, व्हाइट कलर की शेरवानी में तैयार हुए रक्षित काफी हैंडसम लगते हैं.

फिल्म 'सफेद' में मीरा चोपड़ा को आखिरी बार देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ रखा बिष्ट, छाया कदम और जमील खान भी अहम भूमिका में नजर आए थे. अजय बहल की फिल्म सेक्शन 375 से उन्हें फेम मिला था.

यह भी पढ़ें:

'हर जन्म तेरे साथ', शादी की बंधन में बंधीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा, देखें D-Day की खास झलक

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ 12 मार्च को शादी के बंधन में बंधी. शादी के कुछ घंटों के बाद एक्ट्रेस ने अपने खास दिन की झलक सोशल मीडिया पर साझा की. वहीं, आज 15 मार्च को उन्होंने अपनी शादी की नई झलक दिखाई है.

मीरा चोपड़ा अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइडेट थीं. उनका ये एक्साइटमेंट शादी के लेटेस्ट वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. दरअसल, मीरा ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शादी का लेटेस्ट वीडियो अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा के लिए रक्षित को.'

वीडियो की शुरुआत दुल्हन के गेटअप में खड़ी मीरा चोपड़ा की खास झलक से होता है. टेंट हाउस और फूलों के बीच दुल्हन बनकर खड़ी मीरा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, मंडप की ओर जाते समय मीरा खुशी से लोगों से कहती हैं, 'मेरी शादी हो रही है'. उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. वहीं, एक लोग मीरा से पूछते हैं, 'किसकी शादी हो रही हैं?' मीरा कहती हैं, 'मेरी'.

इसके बाद मीरा मंडप में जाने से पहले रक्षित के लिए सिर झुकाती हैं. कपल शादी की रस्म शुरू करने से पहले एक-दूसरे को गले लगाता है. लाल जोड़े में जहां मीरा बेहद सुंदर दिखाई पड़ती हैं, वहीं, व्हाइट कलर की शेरवानी में तैयार हुए रक्षित काफी हैंडसम लगते हैं.

फिल्म 'सफेद' में मीरा चोपड़ा को आखिरी बार देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ रखा बिष्ट, छाया कदम और जमील खान भी अहम भूमिका में नजर आए थे. अजय बहल की फिल्म सेक्शन 375 से उन्हें फेम मिला था.

यह भी पढ़ें:

'हर जन्म तेरे साथ', शादी की बंधन में बंधीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा, देखें D-Day की खास झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.