मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा आज 18 जुलाई को अपना 42वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर देसी गर्ल को उनके विदेशी पति और सिंगर निक जोनस ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर विश किया है. सोशल मीडिया पर फैंस और कई फिल्म प्रोड्क्शंस हाउस ने प्रियंका चोपड़ा को बर्थडे विश किया है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा को बर्थडे विश करने में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. करीना कपूर खान से अनिल कपूर तक इन स्टार्स ने प्रियंका चोपड़ा को उनके 42वें बर्थडे पर विश किया है.
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने प्रियंका चोपड़ा क जन्मदिन की बधाई दी है. करीना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे पीसीजे.. आपको बड़ा प्यार सा हग और प्यार भेज रही हूं'. इस पोस्ट के साथ करीना ने रेड हार्ट इमोजी और इंद्रधनुष इमोजी शेयर किया है. करीना और प्रियंका ने फिल्म ऐतराज, डॉन और 36 चाइना टाउन में साथ में काम किया था.
अनिल कपूर
फिल्म दिल धड़कने दो में अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने साथ में काम किया था. अनिल कपूर ने भी अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा, अनंत-राधिका की शादी में तुम्हें और निक को देखकर बहुत अच्छा लगा, मैंने अपनी मां को आपका संदेश भेज दिया है, आपको मैं बहुत सारा प्यार भेज रहा हूं, आशा करता हूं कि आप घर पर ठीक हो हम जल्द मिलें ऐसी आशा है मेरी'.
माधुरी दीक्षित के हसबैंड
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के हसबैंड डॉक्टर श्रीराम नेने ने भी प्रियंका चोपड़ा को उनके 42वें जन्मदिन पर एक पोस्ट कर बधाई दी है. माधुरी के हसबैंड लिखते हैं, जन्मदिन मुबारक हो प्रियंका, आशा करता हूं कि आपका दिन खुशियों से भरा हो, आपसे दोबारा मुलाकात हो इसकी आशा करता हूं'. डॉ. नेने ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनंत-राधिका की शादी से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और माधुरी दीक्षित के साथ नेने भी दिख रहे हैं.
मन्रारा चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा को उनकी कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर बर्थडे विश किया है. मन्नारा ने अपनी ग्लोबल स्टार दीदी के साथ अपनी यादगार तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट में मन्नारा ने लिखा है, मेरी डार्लिंग सिस्टर को जन्मदिन मुबारक, प्यारी बहन भगवान का तोहफा'.