हैदराबाद : साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और अमला पॉल स्टारर फिल्म 'द गोट लाइफ' जिसे 'आडु जिवितम' के नाम से भी जाना जाता है, बीती 28 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. ब्लैसी के निर्देशन में बनी फिल्म को प्रीमियर के बाद क्रिटिक्स और सेलेब्स ने खूब सराहा था. अब फिल्म 'द गोट लाइफ' के ओपनिंग डे कलेक्शन का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ गया है. फिल्ममेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की पहली दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा पेश किया है.
'द गोट लाइफ' का ओपनिंग डे कलेक्शन
मलयालम फिल्म 'द गोट लाइफ' दुनियाभर की 1,724 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. 'द गोट लाइफ' का ओपनिंग डे ग्रॉस कलेक्शन 16.7 करोड़ रुपये है. वहीं, वहीं, फिल्म में भारत में सभी भाषाओं में तकरीबन 8 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, मलयालम भाषा में फिल्म ने 6.50 करोड़ की अनुमानित कमाई की है. वहीं, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू में फिल्म ने 1 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन किया है.
फिल्म की सक्सेस पार्टी
बता दें, फिल्म की पूरी टीम ने ओपनिंग डे पर सक्सेस मिलने के बाद जमकर पार्टी की और केक भी काटा. आडु जिवितम नाम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की सक्सेस पार्टी की झलक भी शेयर की गई है. सक्सेस पार्टी में फिल्म के लीड एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन बेहद खुश दिख रहे हैं. बता दें, आगामी 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' में बतौर विलेन नजर आएंगे.