ETV Bharat / entertainment

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर किया रिएक्ट, खुद कपल ने बताई सच्चाई - Yuvika Chaudhary PREGNANT - YUVIKA CHAUDHARY PREGNANT

Prince Narula-Yuvika Chaudhary Pregnancy: सेलिब्रिटी कपल प्रिंस नरूला-युविका चौधरी ने प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज दिया है. कुछ दिनों से अफवाह उड़ रही थी कि कपल पेरेंट्स बनने वाले है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 1:31 PM IST

मुंबई: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी परफेक्ट सेलिब्रिटी कपल्स में से एक है. हाल ही में खबर आई कि कपल माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि, सेलिब्रिटी कपल ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वे इस खबर को नहीं छिपाएंगे.

बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शादी के 6 साल बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इस खबर के बाद फैंस खुशी से झूम उठे और कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिए. एक मीडिया इंटरव्यू में कपल ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और इसे निराधार बताया है. इन अफवाहों पर युविका ने कहा, 'ओके लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.'

एक्टर ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि ये अफवाहें कैसे उड़ीं. ये मजाकिया लग रहा है. मुझे हैरानी हो रही है कि मुझसे पहले कैसे लोगों को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला. लोगों को लिखने के लिए कुछ मिल जाता है और यही चीजे आग की तरह फैल जाती हैं. इसलिए इस पर रिएक्ट करने का कोई मतलब नहीं है. मैंने बस रिपोर्ट्स के बारे में पढ़ा, मुझे हंसी आ गई. हम वो नहीं हैं जो खबरें छिपाएंगे. जब हम उम्मीद कर रहे होंगे, तो हम दुनिया के साथ खुशियां मनाएंगे और इसका अनाउंसमेंट करेंगे.'

इधर, युविका ने खुलासा किया कि यह नरूला का बयान था कि वे बच्च की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसका गलत मतलब निकाला गया. वह कहती हैं, 'हम बच्चे की प्लानिंग कर रहे है और यह सच है. अपने परिवार का विस्तार करना चाहते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं प्रेग्नेंट हूं.'

युविका की गर्भावस्था के बारे में अफवाहें तब शुरू हुईं जब नरूला ने बच्चे के आगमन के बारे में संकेत दिया. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट के दौरान, पूर्व बिग बॉस विनर से बेबी प्लानिंग के बारे में पूछा गया था. भारती ने अपने बच्चे का नाम लेते हुए नरूला से मजाकियां अंदाज में पूछा, 'गोला कब आ रहा है?' जिसके बाद प्रिंस ने जवाब देते हुए कहा, 'बहुत जल्द.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी परफेक्ट सेलिब्रिटी कपल्स में से एक है. हाल ही में खबर आई कि कपल माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि, सेलिब्रिटी कपल ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वे इस खबर को नहीं छिपाएंगे.

बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शादी के 6 साल बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इस खबर के बाद फैंस खुशी से झूम उठे और कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिए. एक मीडिया इंटरव्यू में कपल ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और इसे निराधार बताया है. इन अफवाहों पर युविका ने कहा, 'ओके लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.'

एक्टर ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि ये अफवाहें कैसे उड़ीं. ये मजाकिया लग रहा है. मुझे हैरानी हो रही है कि मुझसे पहले कैसे लोगों को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला. लोगों को लिखने के लिए कुछ मिल जाता है और यही चीजे आग की तरह फैल जाती हैं. इसलिए इस पर रिएक्ट करने का कोई मतलब नहीं है. मैंने बस रिपोर्ट्स के बारे में पढ़ा, मुझे हंसी आ गई. हम वो नहीं हैं जो खबरें छिपाएंगे. जब हम उम्मीद कर रहे होंगे, तो हम दुनिया के साथ खुशियां मनाएंगे और इसका अनाउंसमेंट करेंगे.'

इधर, युविका ने खुलासा किया कि यह नरूला का बयान था कि वे बच्च की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसका गलत मतलब निकाला गया. वह कहती हैं, 'हम बच्चे की प्लानिंग कर रहे है और यह सच है. अपने परिवार का विस्तार करना चाहते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं प्रेग्नेंट हूं.'

युविका की गर्भावस्था के बारे में अफवाहें तब शुरू हुईं जब नरूला ने बच्चे के आगमन के बारे में संकेत दिया. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट के दौरान, पूर्व बिग बॉस विनर से बेबी प्लानिंग के बारे में पूछा गया था. भारती ने अपने बच्चे का नाम लेते हुए नरूला से मजाकियां अंदाज में पूछा, 'गोला कब आ रहा है?' जिसके बाद प्रिंस ने जवाब देते हुए कहा, 'बहुत जल्द.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.