मुंबई: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898AD की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म राजा साब को लेकर भी काफी चर्चा है. इस ग्रैंड हॉरर एंटरटेनर ने हाल ही में अपने पोस्टर से फैंस को प्रभावित किया है, अब मेकर्स ने एक और नए पोस्टर के साथ मारुति द्वारा निर्देशित राजा साब के टीजर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म की मोस्ट अवेटेड झलक 29 जुलाई को सामने आएगी.
Vare Vare Vare Vare Vachesadu Raja Saab 🥁🥁
— The RajaSaab (@rajasaabmovie) July 28, 2024
The beloved darling we all cherish is coming back... Inka Shake ey 🕺🕺#TheRajaSaab 𝐅𝐀𝐍 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝐆𝐋𝐈𝐌𝐏𝐒𝐄 tomorrow at 5:03PM 🔥🔥
#Prabhas @DirectorMaruthi pic.twitter.com/rEKmwAB4Os
मेकर्स ने शेयर खास अंदाज में शेयर किया न्यू पोस्टर
फैन इंडिया झलक टाइटल के साथ प्रभास की राजा साब का टीजर उनके फैंस के लिए एक गिफ्ट की तरह है. मेकर्स ने प्रभास को स्टाइलिश लुक में दिखाते हुए एक नया लुक पोस्टर भी रिलीज किया. पोस्टर में, वह एक मैरून जैकेट और धूप का चश्मा पहने हुए हैं, जो फूलों से सजी एक पुरानी कार की ओर झुके हुए हैं. पोस्टर पर लिखा है कि राजा साब की पहली झलक 29 जुलाई को शाम 5:03 बजे रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने किया है, जिसमें थमन एस ने म्यूजिक दिया है. इसमें शामिल प्रोडक्शन कंपनियां पीपल मीडिया फैक्ट्री और जीएसके मीडिया हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'वारे वारे वारे वारे वचेसादु राजा साब, जिस प्यारे लाडले को हम सभी प्यार करते हैं वह वापस आ रहे हैं, राजा साब कल शाम 5:03 बजे आएंगे.
फिल्म में खास लुक में नजर आएंगे प्रभास
मारुति द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है जिसमें शानदार वीएफएक्स है. इस मजेदार फिल्म में प्रभास घनी दाढ़ी और लंबे बालों के साख अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. प्रभास के अलावा इसमें मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल के लीड रोल प्ले करने की उम्मीद है. कई भाषाओं में आने वाली यह फिल्म 2025 की शुरुआत में रिलीज होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास फिलहाल 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इसके अलावा प्रभास के पास निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन फिल्म स्पिरिट भी पाइपलाइन में है. फिल्म में एक्टर एक पुलिस वाले का रोल प्ले कर सकते हैं.