मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने कंटेट से फैंस का मनोरंजन करती हैं और अगर सोशल मीडिया की बात हो फिर तो कहना ही क्या. प्रियंका अपने प्रोफेशनल हो चाहे पर्सनल अपडेट्स, फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनके पोस्ट्स और स्टोरीज को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में प्रिंयका ने इंस्टाग्राम पर अपने स्विस वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें वह अपने बिजी शेड्यूल के बीच एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें कीं शेयर
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने हालिया वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर कीं. पहली तस्वीर में, वह बेहतरीन मेकअप और बालों के साथ सेल्फी पोज दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वे बर्फ से ढके पहाड़ों की शानदार पृष्ठभूमि के बीच दीवार के सहारे झुककर पोज देते नजर आ रही हैं. तीसरी पोस्ट में रात में जादुई बर्फबारी की झलक मिलती है. फोटोेज और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'ओह, पलक झपकने के लिए भी क्रैन्स मोंटाना में रहना.. क्या मैं रुक सकती हूं...'
हेड्स ऑफ स्टेट्स की शूटिंग कर रही हैं प्रियंका
कुछ दिनों पहले, प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि फ्रांस में उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा. शेयक की गई तस्वीरों की सीरीज में हेड्स ऑफ स्टेट के सेट की एक झलक और साथ ही द ब्लफ़ की स्क्रिप्ट पढ़ती हुई एक तस्वीर भी शामिल थी. प्रियंका ने सेट पर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम की तस्वीरें भी शेयर कीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका फिलहाल हेड्स ऑफ स्टेट्स की शूटिंग कर रही हैं. यह एक अपकमिंग एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसमें इदरीस एल्बा, जॉन सीना और जैक क्वैड जैसे अन्य लोग भी खास रोल में हैं. इस बीच उन्होंने पिछले महीने द ब्लफ की भी अनाउंसमेंट की है जिसे फ्रैंक ई फ्लावर्स डायरेक्ट करेंगे.