मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 की शुरुआत में ही सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'पठान' देकर बॉलीवुड में कमबैक किया था. खैर, यह तो बस शुरुआत थी क्योंकि सुपरस्टार ने दो और ब्लॉकबस्टर फिल्में 'जवान और डंकी के साथ पूरे साल राज किया. 'पठान' बीते साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब फिल्म को एक साल होने जा रहा है. पठान कल यानि 25 जनवरी 2025ृ4 को अपनी रिलीज का एक साल पूरा कर लेगी और यह बीते साल 2023 में शाहरुख की फिल्मों द्वारा बनाए गए बड़े पैमाने पर शानदार सफलता को याद करने के लायक है!
'पठान' के बाद, शाहरुख ने 'जवान' दी जो एक मेगा पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर बन गई. पावर-पैक एक्शन से भरपूर और शाहरुख खान के पहले कभी न देखे गए अवतार, जैसे 'पठान', 'जवान' ने कई रिकॉर्ड तोड़े. पठान ने 1050 करोड़ तो जवान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1,148.32 करोड़ से अधिक की कमाई के की, जो शाहरुख खान अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में बन गई!
एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर देने के बाद, शाहरुख खान एक बेहद दिल छू लेने वाली कहानी 'डंकी' के साथ आए. इस फिल्म से शाहरुख ने लाखों दिलों को छू लिया, जहां इस फिल्म ने पारिवारिक दर्शकों की भारी भीड़ को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया. वहीं विदेश में भी रहने वाले लोगों में भी यह घर वापसी की भावना जगाती रही. अभी भी सिनेमाघरों में चल रही डंकी ने विश्वभर में 470 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
पठान, जवान और डंकी के साथ शाहरुख ने एक ही साल में ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक बनाई. शाहरुख एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनके पास साल 2023 की टॉप 5 फिल्मों में से 3 उनके नाम हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अभिनेता ने बार-बार साबित किया है कि वह कैसे उनके सबसे बड़े कम्पटीशन हैं, जिन्होंने बार-बार रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं.
बता दें, शाहरुख खान ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट का एलान नहीं किया है, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें : 'द रोशन्स' में नजर आएंगे शाहरुख खान!, राकेश रोशन ने डॉक्यूमेंट्री के लिए एसआरके का किया शुक्रिया अदा |