ETV Bharat / entertainment

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की पहली सालगिरह आज, मां-भाई ने इमोशनल नोट के साथ किया विश - Ragneeti 1st wedding anniversary - RAGNEETI 1ST WEDDING ANNIVERSARY

Ragneeti 1st Wedding Anniversary: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की आज शादी की पहली सालगिरह है. पिछले साल आज की तारीख में कपल ने परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बधे थे. इस खास अवसर पर परिणीति की फैमिली और दोस्त राजीव अदातिया ने उन्हें विश किया है.

parineeti chopra raghav chadha 1st wedding anniversary
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 24, 2024, 1:02 PM IST

मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को आज, 24 सितंबर को एक साल हो गए है. पिछले साल कपल ने राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की थी. कपल की शादी में राजनेता, खिलाड़ी और फिल्म के लोग शामिल हुए थे. फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर परिणीति की मां -भाई और उनके दोस्त-बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रह चुके राजीव अदातिया ने शुभकामनाएं दी है.

मंगलवार को परिणीति मां रीना चोपड़ा और दोनों भाइयों ने एक संयुक्त पोस्ट साझा कर कपल को विश किया है. एक्ट्रेस की फैमिली ने शादी की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है और इसे एक इमोशनल नोट के साथ जोड़ा है. उन्होंने कैप्शन में परिणीति का शुक्रियाअदा करते हुए लिखा है, 'एक साल पहले जिस दिन तुम हमारे लिए एक बेटा लाने के लिए गलियारे से नीचे उतरी थी. सबसे कीमती उपहार जो तुम हमें दे सकती थी, टिश. हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि तुमने हमें जादुई तरीके से मिलवाया. राघव को हमारे जीवन में लाने के लिए थैंक्यू टिश. तुम अपने लिए या हमारे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं चुन सकती थी'.

'हमने एक बेटी नहीं दी बल्कि हमें एक बेटा मिला'
फैमिली ने अपने घर के दामाद राघव का आभार व्यक्त करते हुए आगे लिखा है, 'हमारी अद्भुत, पागल लड़की से प्यार करने और हम सभी को अपने परिवार के रूप में स्वीकार करने के लिए थैंक्यू राघव. तुम अपने धैर्य, मजाकिया अंदाज और मेच्यूरिटी के साथ हर दिन हमारे लाइफ खूबसूरत करते हो. उस दिन हमने एक बेटी नहीं दी बल्कि हमें एक बेटा मिला. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि एक-दूसरे के लिए तुम्हारा प्यार, समझ और सम्मान हर दिन बढ़े. हम तुम दोनों से प्यार करते हैं. पहली सालगिरह मुबारक. यकीन नहीं होता कि एक साल हो गया'.

parineeti chopra BROTHER
परिणीति चोपड़ा के भाई का पोस्ट (Instagram)
parineeti chopra
परिणीति चोपड़ा का पोस्ट (Instagram)

राजीव अदातिया ने कपल को किया विश
राजीव अदातिया ने परिणीति चोपड़ा और उनके पति-राजनेता राघव चड्ढा को शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल की तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'खूबसूरत कपल की शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं. परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा आप दोनों को खूब सारी खुशियां, प्यार और आनंद के कई और साल की शुभकामनाएं. आप दोनों बहुत प्यारे हैं. भगवान आप पर अपनी कृपा बनाए रखे. बहुत सारा प्यार'. परिणीति ने राजीव के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. शुभकामना देने के लिए एक्ट्रेस ने राजीव का शुक्रिया अदा किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को आज, 24 सितंबर को एक साल हो गए है. पिछले साल कपल ने राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की थी. कपल की शादी में राजनेता, खिलाड़ी और फिल्म के लोग शामिल हुए थे. फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर परिणीति की मां -भाई और उनके दोस्त-बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रह चुके राजीव अदातिया ने शुभकामनाएं दी है.

मंगलवार को परिणीति मां रीना चोपड़ा और दोनों भाइयों ने एक संयुक्त पोस्ट साझा कर कपल को विश किया है. एक्ट्रेस की फैमिली ने शादी की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है और इसे एक इमोशनल नोट के साथ जोड़ा है. उन्होंने कैप्शन में परिणीति का शुक्रियाअदा करते हुए लिखा है, 'एक साल पहले जिस दिन तुम हमारे लिए एक बेटा लाने के लिए गलियारे से नीचे उतरी थी. सबसे कीमती उपहार जो तुम हमें दे सकती थी, टिश. हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि तुमने हमें जादुई तरीके से मिलवाया. राघव को हमारे जीवन में लाने के लिए थैंक्यू टिश. तुम अपने लिए या हमारे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं चुन सकती थी'.

'हमने एक बेटी नहीं दी बल्कि हमें एक बेटा मिला'
फैमिली ने अपने घर के दामाद राघव का आभार व्यक्त करते हुए आगे लिखा है, 'हमारी अद्भुत, पागल लड़की से प्यार करने और हम सभी को अपने परिवार के रूप में स्वीकार करने के लिए थैंक्यू राघव. तुम अपने धैर्य, मजाकिया अंदाज और मेच्यूरिटी के साथ हर दिन हमारे लाइफ खूबसूरत करते हो. उस दिन हमने एक बेटी नहीं दी बल्कि हमें एक बेटा मिला. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि एक-दूसरे के लिए तुम्हारा प्यार, समझ और सम्मान हर दिन बढ़े. हम तुम दोनों से प्यार करते हैं. पहली सालगिरह मुबारक. यकीन नहीं होता कि एक साल हो गया'.

parineeti chopra BROTHER
परिणीति चोपड़ा के भाई का पोस्ट (Instagram)
parineeti chopra
परिणीति चोपड़ा का पोस्ट (Instagram)

राजीव अदातिया ने कपल को किया विश
राजीव अदातिया ने परिणीति चोपड़ा और उनके पति-राजनेता राघव चड्ढा को शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल की तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'खूबसूरत कपल की शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं. परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा आप दोनों को खूब सारी खुशियां, प्यार और आनंद के कई और साल की शुभकामनाएं. आप दोनों बहुत प्यारे हैं. भगवान आप पर अपनी कृपा बनाए रखे. बहुत सारा प्यार'. परिणीति ने राजीव के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. शुभकामना देने के लिए एक्ट्रेस ने राजीव का शुक्रिया अदा किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.