ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में उन 3 स्टार्स की हुई एंट्री, जो फिल्म को बना देते हैं ब्लॉकबस्टर - Akshay Kumar Bhooth Bangala - AKSHAY KUMAR BHOOTH BANGALA

Bhooth Bangala starcast : अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग हॉहर कमेडी फिल्म भूत बंगला में इन स्टार्स की एंट्री पक्की बताई जा रही है. यह तीन स्टार्स जिस फिल्म में होते हैं, वो फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती है.

Akshay Kumar Bhooth Bangala
अक्षय कुमार (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 12, 2024, 10:24 AM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार ने बीती 9 सितंबर को अपने 57वें बर्थडे पर फैंस को नई फिल्म भूत बंगला का तोहफा दिया था. हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' को प्रियादर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार के साथ प्रियादर्शन ने ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया (2007) दी थी. अक्षय और प्रियादर्शन अब 14 साल बाद एक बार फिर धमाका करने आ रहे हैं. इस बीच फिल्म भूत बंगला की बाकी की स्टारकास्ट के नाम सामने आए हैं. आइे जानते हैं फिल्म में किन-किन स्टार्स की एंट्री हुई है.

इन 3 धमाकेदार स्टार्स की हुईं एंट्री

फिल्म भूत बंगला में जिन स्टार्स की एंट्री हुई वो, अपनी कॉमेडी से कई फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं. साथ ही ये तीनों एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम भी कर चुके हैं. इसमें पहला नाम है परेश रावल, दूसरा राजपाल यादव और तीसरा असरानी है. अक्षय कुमार के साथ यह कॉमेडी फिल्मों की यह तिकड़ी भूल भुलैया समेत फिल्म हेरा फेरी और गरम मसाला भी नजर आ चुकी है. वहीं, फिल्म में इन स्टार्स की एंट्री से अक्षय के फैंस के चेहरे खिल उठे हैं और फिल्म के हिट होने की गारंटी दे रहे हैं.

फैंस के रिएक्शन

हालांकि मेकर्स की ओर से इन तीनों नामों पर अभी मुहर नहीं लगी है. लेकिन सिनेलवर्स का कहना है कि यह फिल्म तो हिट है. एक ने लिखा है, अक्षय और इस तिकड़ी की कोई फिल्म फ्लॉप नही है, भूत बंगला भी हिट होगी. एक और यूजर लिखता है कि लंबे अरसे बाद इन सभी को साथ में फिल्म में देखने का चांस मिलेगा. एक और यूजर लिखता है, भूत बंगला फिल्म भूल भुलैया से भी बड़ी हिट साबित हो सकती है. बता दें, फिल्म भूत बंगला अगले साल 2025 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट नहीं बल्कि अभी रिलीज ईयर से ही पर्दा हटाया गया है.

ये भी पढे़ं :

अक्षय कुमार के बर्थडे पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का एलान, देखें 'खिलाड़ी' का फर्स्ट लुक, जानें कब होगी रिलीज - Akshay Kumar birthday

'भूत बंगला' समेत ये हैं अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में, जानें कब होंगी रिलीज - Akshay Kumar Birthday


हैदराबाद : अक्षय कुमार ने बीती 9 सितंबर को अपने 57वें बर्थडे पर फैंस को नई फिल्म भूत बंगला का तोहफा दिया था. हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' को प्रियादर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार के साथ प्रियादर्शन ने ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया (2007) दी थी. अक्षय और प्रियादर्शन अब 14 साल बाद एक बार फिर धमाका करने आ रहे हैं. इस बीच फिल्म भूत बंगला की बाकी की स्टारकास्ट के नाम सामने आए हैं. आइे जानते हैं फिल्म में किन-किन स्टार्स की एंट्री हुई है.

इन 3 धमाकेदार स्टार्स की हुईं एंट्री

फिल्म भूत बंगला में जिन स्टार्स की एंट्री हुई वो, अपनी कॉमेडी से कई फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं. साथ ही ये तीनों एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम भी कर चुके हैं. इसमें पहला नाम है परेश रावल, दूसरा राजपाल यादव और तीसरा असरानी है. अक्षय कुमार के साथ यह कॉमेडी फिल्मों की यह तिकड़ी भूल भुलैया समेत फिल्म हेरा फेरी और गरम मसाला भी नजर आ चुकी है. वहीं, फिल्म में इन स्टार्स की एंट्री से अक्षय के फैंस के चेहरे खिल उठे हैं और फिल्म के हिट होने की गारंटी दे रहे हैं.

फैंस के रिएक्शन

हालांकि मेकर्स की ओर से इन तीनों नामों पर अभी मुहर नहीं लगी है. लेकिन सिनेलवर्स का कहना है कि यह फिल्म तो हिट है. एक ने लिखा है, अक्षय और इस तिकड़ी की कोई फिल्म फ्लॉप नही है, भूत बंगला भी हिट होगी. एक और यूजर लिखता है कि लंबे अरसे बाद इन सभी को साथ में फिल्म में देखने का चांस मिलेगा. एक और यूजर लिखता है, भूत बंगला फिल्म भूल भुलैया से भी बड़ी हिट साबित हो सकती है. बता दें, फिल्म भूत बंगला अगले साल 2025 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट नहीं बल्कि अभी रिलीज ईयर से ही पर्दा हटाया गया है.

ये भी पढे़ं :

अक्षय कुमार के बर्थडे पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का एलान, देखें 'खिलाड़ी' का फर्स्ट लुक, जानें कब होगी रिलीज - Akshay Kumar birthday

'भूत बंगला' समेत ये हैं अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में, जानें कब होंगी रिलीज - Akshay Kumar Birthday


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.