मुंबई: 'चिट्ठी आयी है आयी है, चिट्ठी आयी है... जादू भरी आवाज के जादूगर और पद्म श्रीपंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं रहे. जी हां! आवाज की झनकार के साथ लोगों के दिलों को सुकून देने वाले सिंगर ने 72 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया. पंकज उधास की रुहानी आवाज ने लोगों की दिलों पर ऐसा जादू चलाया कि आज भी उनकी गजलें चला दो तो मन बोल देता है...वाह क्या बात है. पंकज उधास के गाए गानों और गजलों की लाइब्रेरी काफी बड़ी है. तो आइए सुनते उनके गाए कुछ बेहद बेहतरीन गजल.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दिल देता है रो रो दुहाई किसी से कोई प्यार न करे...सन 1993 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित लव स्टोरी फिल्म है. इसमें लीड रोल पूजा भट्ट और राहुल रॉय ने प्ले किया था. फिल्म में पूजा बेदी और अवतार गिल भी अहम रोल में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अरे आहिस्ता कीजिए बातें... ' पंकज उधास का काफी पॉपुलर गजल है. इस गजल के वीडियो में समीरा रेड्डी हैं. इस गजल को श्रोताओं ने काफी पसंद किया. खास बात है कि ये गजल आशिकों की पहली पसंद भी रह चुकी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
चिट्ठी आई आई है चिट्ठी आई है... सन 1996 में आई फिल्म 'नाम' में एक गजल पंकज उधास को सफलता की बुलंदियों पर ले गई और उन्होंने जमकर प्रसिद्धि पाई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यूं मेरे खत का जवाब आया... गाने में जॉन अब्राहम है, जो कि पंकज उधास के साथ नजर आए थे. आज भी आशिक इस गाने को ट्यून कर लेते हैं.
बता दें कि पंकज उधास की बेटी नायाब ने इंस्टाग्राम पर एक बयान शेयर कर उनके निधन की खबर शेयर की है. उन्होंने लिखा बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण (26 फरवरी 2024) पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन के बारे में दुखी मन से सूचित कर रहे हैं. सोनू निगम समेत फिल्म इंडस्ट्री और पीएम मोदी के साथ ही देश भर के तमाम दिग्गज गजल उस्ताद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.