ETV Bharat / entertainment

Panchayat 3 X Review: इससे बढ़िया कोई सीरीज मिले तो बता देना, 'पंचायत 3' देख बोले दर्शक - Panchayat 3 X review - PANCHAYAT 3 X REVIEW

Panchayat 3 X Review : द वायरल फीवर की पॉपुलर सीरीज पंचायत के तीसने सीजन ने भी धमाकेदार शुरुआत की है. दर्शकों को यह पंचायत 3 काफी एंटरटेन कर रही है. जानें क्या बोले दर्शक

Panchayat 3 X review
पंचायत सीजन 3 (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 2:41 PM IST

मुंबई : द वायरल फीवर (TVF) ने अपनी पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' का लंबे समय से इंतजार किया जाने वाला तीसरा सीजन आज 28 मई को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया है. पिछले सीजन को आए हुए लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब तीसरे सीजन के साथ फैंस अपने पसंदीदा किरदारों की दुनिया में वापस जा सकते हैं. सरप्राइजेज से भरी एक नई कहानी के साथ, नया सीजन पहले की तरह ही एंगेजिंग और रिलेटेबल होने का वादा करता है.

शो को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से बहुत प्यार और तारीफ मिल रही है. इस तरह के शानदार रिस्पॉन्स से पता चलता है कि TVF लोगों के देखने के लिए एंटरटेनिंग कंटेंट बनाने में सच में बहुत अच्छा है.

पंचायत का सीजन 3 रिलीज होने से कंटेंट के एरिना में एक नई लहर पैदा हो गई है. यह एक बहुत ही पसंद की जाने वाली ओटीटी सीरीज है, जिसका हर पहलू बरकरार है, जिससे लोग सीधे कनेक्ट कर सकते हैं. प्रधान जी, मंजू देवी, सचिव जी, प्रहलाद चा, विकास, बनारकास, रिंकी से लेकर बिनोद जैसे किरदारों की शो में पूरी तरह से भागीदारी है, जिससे पूरे शो में भरपूर एंटरटेनमेंट होता है. शो को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है और 5-स्टार रेटिंग आम बात है.

शो के आने के बाद से ही लोग ऑनलाइन इसके दीवाने हो रहे हैं. फैंस को इसकी कहानी, हंसाने वाले हिस्से और इमोशन से भरे हिस्से बहुत पसंद आए हैं. सभी फैंस इसे TVF द्वारा बनाया गया मास्टरपीस का नाम दे रहे हैं.

दर्शकों को कैसी लग रही है पंचायत 3 यहां देखें

ये भी पढ़ें : अनन्या पांडे ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार, जानें कौन सी है वेब सीरीज, कहां और किस दिन होगी रिलीज? - Ananya Panday OTT Debut


मुंबई : द वायरल फीवर (TVF) ने अपनी पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' का लंबे समय से इंतजार किया जाने वाला तीसरा सीजन आज 28 मई को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया है. पिछले सीजन को आए हुए लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब तीसरे सीजन के साथ फैंस अपने पसंदीदा किरदारों की दुनिया में वापस जा सकते हैं. सरप्राइजेज से भरी एक नई कहानी के साथ, नया सीजन पहले की तरह ही एंगेजिंग और रिलेटेबल होने का वादा करता है.

शो को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से बहुत प्यार और तारीफ मिल रही है. इस तरह के शानदार रिस्पॉन्स से पता चलता है कि TVF लोगों के देखने के लिए एंटरटेनिंग कंटेंट बनाने में सच में बहुत अच्छा है.

पंचायत का सीजन 3 रिलीज होने से कंटेंट के एरिना में एक नई लहर पैदा हो गई है. यह एक बहुत ही पसंद की जाने वाली ओटीटी सीरीज है, जिसका हर पहलू बरकरार है, जिससे लोग सीधे कनेक्ट कर सकते हैं. प्रधान जी, मंजू देवी, सचिव जी, प्रहलाद चा, विकास, बनारकास, रिंकी से लेकर बिनोद जैसे किरदारों की शो में पूरी तरह से भागीदारी है, जिससे पूरे शो में भरपूर एंटरटेनमेंट होता है. शो को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है और 5-स्टार रेटिंग आम बात है.

शो के आने के बाद से ही लोग ऑनलाइन इसके दीवाने हो रहे हैं. फैंस को इसकी कहानी, हंसाने वाले हिस्से और इमोशन से भरे हिस्से बहुत पसंद आए हैं. सभी फैंस इसे TVF द्वारा बनाया गया मास्टरपीस का नाम दे रहे हैं.

दर्शकों को कैसी लग रही है पंचायत 3 यहां देखें

ये भी पढ़ें : अनन्या पांडे ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार, जानें कौन सी है वेब सीरीज, कहां और किस दिन होगी रिलीज? - Ananya Panday OTT Debut


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.