नई दिल्ली : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी को बीते गुरुवार (9 मई) को भारत सरकार ने दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इस सम्मान को पाने के बाद से चिरंजीवी को बधाईयों का तांता लगा हुआ है. मेगास्टार की फैमिली ने तस्वीरें शेयर कर अपने स्टार फादर को खूब बधाईयां दी हैं. वहीं, चिरंजीवी ने भी अपने एक एक्स पोस्ट के जरिए सभी का आभार जताया है.
चिरंजीवी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'उन सभी कलाकारों का जिन्होंने कला के क्षेत्र में मेरा साथ दिया, उन सभी का जिन्होंने मुझसे प्यार किया, केंद्र सरकार ने मुझे पद्म विभूषण पुरस्कार दिया, इस संदर्भ में मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है'.
वहीं, चिरंजीवी को उनके स्टार बेटे राम चरण, बहू उपासना कोनिडेला और बेटी सुष्मिता कोनिडेला ने पद्म विभूषण मिलने पर खूब बधाईयां दी हैं.
चिरंजीवी का करियर
चिरंजीवी इंडियन सिनेमा के टॉप सक्सेस एक्टर्स में से एक हैं. मेगास्टार ने तेलुगु, हिंदी, तमिल और कन्नड़ समेत कई फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाया है. 'विजेता', 'इंद्रा द टाइगर', 'शंकर दादा एम.बी.बी.एस.' जैसी फिल्में उनके करियर की टॉप लिस्ट में हैं. वहीं, पिछली उन्हें 'भोला शंकर' में देखा गया था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1978 में फिल्म पुनाधिरल्लू से की थी और तब से वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.